न बैंड-बाजा न बरात, 33 साल की TV एक्ट्रेस ने मंगेतर संग मंदिर में लिए फेरे, सिम्पल लुक में आई नजर

मुंबई. कोरोना की वजह से चारों ओर दहशत फैली हुई है। हर दिन इस वायरस की चुपेट में लाखों लोग आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह भी जा चुके हैं। सरकार के साथ आमजनों और बॉलीवुड सेलेब्स भी पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। एक तरफ जहां बुरी खबरें सुनने को मिल रही है वहीं, दूसरी ओर कुछ अच्छी खबरें भी सामने आ रही है। कोरोना काल में जहां लोगों के घर खुशियां आ रही वहीं कुछ अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत भी कर रहे हैं। खबर हैं कि टीवी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonalee Kulkarni) मंगेतर कुणाल बेनोडेकर (Kunal Benodeka) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। सोनाली ने यह शादी अपने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी बुधवार 19 मई को मंदिर में की। शादी में न बैंड-बाजा और न ही बराती थे। बस घरवालों के सामने ही दोनों शादी के बंधन में बंधे।
 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 6:34 AM IST
18
न बैंड-बाजा न बरात, 33 साल की TV एक्ट्रेस ने मंगेतर संग मंदिर में लिए फेरे, सिम्पल लुक में आई नजर

सोनाली कुलकर्णी ने मराठी रीति रिवाज के साथ शादी की है। सामने आई एक फोटो में कुणाल, सोनाली की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं।

28

सोनाली आज यानी 20 मई को 33 साल की हो गई है। उन्होंने अपनी शादी बेहद सादगी से मंदिर में की और कुणाल संग सात फेरे लिए। उन्होंने शादी से जुड़ी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। 
 

38

दुल्हन बनीं सोनाली नीले रंग की नौवारी साड़ी पहने नजर आईं। नौवारी साड़ी के साथ सोनाली ने महाराष्ट्रीयन ज्वैलरी कैरी की है।

48

सोनाली-कुणाल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, कपल ने बेहद सादगी के साथ सात फेरे लिए हैं।

58

सोनाली को फैंस शादी की बधाई दे रहे हैं। फैंस उनकी बेहतरीन शादीशुदा जिंदगी की कीमना कर रहे हैं। सोनाली ने फोटो शेयर कर लिखा- अब से हम ‘7’ ‘में’।

68

सोनाली मराठी फिल्मों का एक जाना माना नाम हैं। वे नटरंग और मितवा जैसी मराठी फिल्म में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ग्रैंड मस्ती और सिंघम रिटर्न्स में भी काम किया है। वे टीवी सीरियलों में भी नजर आ चुकी है।

78

सोनाली कुलकर्णी की शादी में उनके परिवारवाले वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए। इस दौरान सोनाली वीडियो कॉल के जरिए अपने सास ससुर का आशीर्वाद लिया। 

88

शादी के बाद सोनाली बताया कि वो जून में ब्रिटेन में शादी करने वाली थीं। कोरोना की वजह से वे ब्रिटेन नहीं जा सकीं। ऐसे में कुणाल ने इंडिया आकर उनके साथ सात फेरे लिए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos