बिजी शेड्यूल से समय निकालकर किचन में खाना बनाती नजर आईं टीवी की संस्कारी बहू, रोटी बेलते दिखीं

Published : Nov 26, 2019, 03:50 PM IST

मुंबई. टीवी सीरियल 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस रही निया शर्मा इन दिनों एकता कपूर के अपकमिंग शो 'नागिन 4' की शूटिंग करने में बिजी है। निया ने शूटिंग से समय निकालकर फैमिली के साथ टाइम बिताया और किचन में खाना बनाती भी नजर आईं। निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रोटी बेलते और सब्जी बनाते कुछ फोटोज शेयर की है। आपको बता दें कि नागिन 4 की शूटिंग के लिए निया अपने लुक्स को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंट भी कर रही है। निया ने 2017 में सेक्सिएस्ट वुमन का खिताब जीता था। वे एशिया में दूसरे नंबर पर थी।

PREV
15
बिजी शेड्यूल से समय निकालकर किचन में खाना बनाती नजर आईं टीवी की संस्कारी बहू, रोटी बेलते दिखीं
निया ने 20 साल की उम्र में टीवी शो 'काली' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वे इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने हॉट और बोल्ड शेयर करती रहती हैं।
25
एक इंटरव्यू में निया ने कहा था, शादी के नाम से मुझे थोड़ा डर लगता है। क्योंकि मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि मैं शादी के लायक हूं कि नहीं। मुझे नहीं लगता कि मैं शादी के लिए तैयार हूं। इसके लिए अभी थोड़ा वक्त है।
35
कुछ महीनों पहले निया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा बार-बार बहन की गाली रिपीट कर रहा था। इस वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी।
45
निया और सीरियल 'जमाई राजा' में उनकी को-एक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा एक फोटो को लेकर चर्चा में थीं। इस फोटो में दोनों एक्ट्रेस लिप-लॉक करती नजर आई थीं। खुद रेहाना ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। हालांकि, जब फोटो वायरल हुई तो उन्होंने इसे वहां से डिलीट कर दिया।
55
निया ने 'बहनें' (2011), 'एक हजारों में मेरी बहना है' (2013), 'जमाई राजा' (2014) जैसे टीवी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं। वे फिलहाल 'इश्क में मरजावां' शो में नजर आ रही हैं।

Recommended Stories