निशा रावल से पहले इन 7 TV एक्ट्रेसेस ने भी पतियों पर लगाए मारपीट के आरोप, 1 की तो टूट चुकीं दो शादियां

Published : Jun 02, 2021, 06:56 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभा चुके एक्टर करन मेहरा (Karan Mehra) पर उन्हीं की पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। निशा रावल ने मीडिया के सामने अपने चेहरे पर मारपीट के निशान दिखाए और रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। वहीं, करन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि निशा बाइपोलर डिसऑर्डर की मरीज हैं। इस कारण वो एग्रेसिव और कभी-कभी हिंसक हो जाती हैं। मुंबई पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। वैसे, यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी टीवी एक्ट्रेस ने अपने पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब एक्ट्रेसेस ने पतियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।   

PREV
17
निशा रावल से पहले इन 7 TV एक्ट्रेसेस ने भी पतियों पर लगाए मारपीट के आरोप, 1 की तो टूट चुकीं दो शादियां

श्वेता तिवारी
पति : राजा चौधरी, अभिनव कोहली

श्वेता तिवारी ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में शादी की थी। शादी के सालभर बाद ही श्वेता बेटी पलक की मां बनीं। 8 साल बाद श्वेता और राजा के बीच तनातनी बढ़ने लगी और श्वेता ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इसके बाद 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और अलग रहने लगीं। आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया। श्वेता ने 2013 में अभिनव से दूसरी शादी की थी। कुछ साल बाद बेटे रेयांश के जन्म के बाद श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और पिछले तीन साल से दोनों अलग रह रहे हैं। 
 

27

दलजीत कौर
पति : शालीन भनोट

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं दलजीत कौर ने पति शालीन भनोट के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। शादी के 6 साल बाद दलजीत ने दहेज की मांग करने के मामले में अपने पति की शिकायत की थी। फिलहाल एक्ट्रेस पति शालीन से अलग होने के बाद बेटे जॉर्डन के साथ अकेले जिंदगी बिता रही हैं।

37

रश्मि देसाई
पति : नंदीश संधू

उतरन की एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा से ही पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। रश्मि ने टीवी सीरियल उतरन में अपने को-स्टार रहे नंदीश संधू से शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही इनमें मनमुटाव बढ़ने लगा। दोनों ने साल 2016 में तलाक लिया था। तलाक के बाद रश्मि ने एक इंटरव्यू में बताया कि नंदीश उन पर शक करते थे और उन्हें काम करने से रोकते थे।

47

दीपशिखा नागपाल
पति : केशव अरोड़ा

दीपशिखा नागपाल ने जीत उपेंद्र से पहली शादी टूटने के बाद मॉडल केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की थी लेकिन ये शादी भी नहीं टिक सकी। दीपशिखा ने कई बार अपने पति के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई। बाद में दीपशिखा ने केशव से तंग आकर तलाक ले लिया। फिलहाल एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ रहती है। 

57

मंदाना करीमी 
पति : गौरव गुप्ता

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं मंदाना करीमी ने 2017 में ब्वॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही मंदाना ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस का आरोप था कि गौरव उन्हें काम करने से रोकता था और उनपर दोस्तों तक से मिलने की पाबंदी लगाता था। कई बार उन्हें घर से भी निकाला जा चुका है। गौरव के माता-पिता भी मंदाना के साथ बुरा व्यवहार करते थे, जिससे तंग आकर मंदाना ने केस दर्ज करवाया था।

67

वाहबिज दोराबजी
पति : विवियन दसेना

वाहबिज दोराबजी ने अपने पति विवियन डसेना के खिलाफ घरेलू हिंसा करने का मामला दर्ज करवाया था। दोनों की मुलाकात प्यार की एक कहानी सीरियल के दौरान हुई थी। इसके बाद कपल ने 2013 में शादी कर ली थी। हालांकि शादी के बाद इनमें तनातनी बढ़ने लगी और 2016 में तलाक की मांग के बाद कपल अलग हो गया। 

77

डिम्पी गांगुली
पति : राहुल महाजन

बिग बॉस के दौरान ही डिंपी गांगुली और राहुल महाजन करीब आए थे। बाद में कपल ने एक रियलिटी शो में शादी कर ली थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही डिंपी राहुल का घर छोड़कर चली गई थीं। घर छोड़ने के बाद डिंपी ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया था। डिंपी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि एक लड़ाई के दौरान राहुल ने उन पर बंदूक तक तान दी थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories