बेटे के बर्थडे में शामिल नहीं होने के बावजूद करन मेहरा ने बेटे इंस्टाग्राम के जरिए विश किया। उन्होंने केक और गिफ्ट की फोटो शेयर कर लिखा- हैपी बर्थडे मेरे लिटिल मैन। तुम पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे और वह हमेशा तुम्हारी रक्षा करें। तुम हमेशा मुझसे कहते रहते हो कि मुझसे बहुत सारा प्यार करते हो और मैं भी तुमसे बहुत, बहुत, बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे दिल में हूं। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। सबका शुक्रिया और प्लीज सब लोग काविश को आशीर्वाद दें।