संजय दत्त ने किया खुलासा, बताया इस वजह से पापा बेल्ट से करते थे पिटाई

Published : Dec 08, 2019, 11:52 AM IST

मुंबई. संजय दत्त, कृति सेनन और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'पानीपत' को हाल ही में रिलीज किया गया। फिल्म के स्टार्स कई दिनों से इसके प्रमोशन्स में बिजी हैं। ऐसे में इस हफ्ते के वीकेंड में संजय दत्त, कृति सेनन और आशुतोष गोवारिकर ने 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत की। इस शो के दौरान स्टार्स ने कपिल के सवालों का जवाब दिया और खूब मस्ती भी की। शो में संजय दत्त ने अपने बचपन के किस्से भी शेयर किए।   

PREV
14
संजय दत्त ने किया खुलासा, बताया इस वजह से पापा बेल्ट से करते थे पिटाई
द कपिल शर्मा शो में संजय दत्त ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वो अपने माता-पिता के साइन असाइनमेंट्स में कर दिया करते थे ताकि टीचर्स को पता ना चले और पेरेंट्स को दिखाने के लिए वो टीचर के फर्जी साइन भी कर दिया करते थे। संजय बताते हैं कि वो बचपन में पढ़ाई में बहुत खराब थे और उनके पिता उन्हें बेल्ट से मारते थे और उनकी मां सैंडल्स से उनकी पिटाई किया करती थीं
24
इसके साथ ही संजय दत्त से कपिल शर्मा ने शो में उनकी 308 गर्लफ्रेंड्स के बारे में पूछा तो इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कृति सेनन को कहा कि संजय को उनकी एक्टिंग और काम काफी पसंद आया है। ऐसे में कृति संजय की 309वीं गर्लफ्रेंड बन सकती हैं।
34
बहरहाल, संजय दत्त और कृति के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो संजय के पास 'पानीपत' के अलावा कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें 'तोरबाज', 'शमशेरा' औस 'सड़क 2' जैसी फिल्में शामिल है। 'शमशेरा' में संजय दत्त रणबीर कपूर और वाणी कपूर जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा 'सड़क 2' वो आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे।
44
इस बार संजय दत्त के साथ एक बड़ी ही दिलचस्प चीज देखने के लिए मिल रही है कि वो यंग सितारों के साथ जोड़ी जमाते दिखाई देंगे। इससे पहले वो 'प्रस्थानम' में अली फजल के साथ यंग स्टारकास्ट के साथ नजर आए थे। बहरहाल, कृति सेनन के पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं। वे 'मिमी', 'फर्जी' और 'लुका छिपी 2' जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं।

Recommended Stories