35 साल की हुई TV की जोधी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड, 6 साल के बेटे की मां की खूबसूरती है देखने लायक

मुंबई. टीवी को मोस्ट पॉपुलर शो जोधा-अकबर में जोधा का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) 35 साल की हो गई है। उनका जन्म 15, 1987 तो इंदौर में हुआ था। परिधि ने यूं तो अपने करियर में कई टीवी सीरियलों में काम किया, लेकिन आज भी वे टीवी की जोधी के नाम से ही पहचानी जाती है। बता दें कि इस उम्र में भी परिधि बेहद खूबसूरत नजर आती है। वे मैरिड और एक बेटे की मां हैं। परिधि लियल लाइफ में एकदम बिंदास है और जिंदगी को जमकर एन्जॉय करती है। बता दें कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शादी कर ली थी। नीचे पढ़ें टीवी की जोधा यानी परिधि शर्मा की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 5:20 AM IST
18
35 साल की हुई TV की जोधी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड, 6 साल के बेटे की मां की खूबसूरती है देखने लायक

आपको बता दें कि परिधि शर्मा जितनी स्क्रीन पर खूबसूरत दिखती है, उससे ज्यादा वे रियल लाइफ में सुंदर है। उनकी कई सारी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।

28

आपको जानकर हैरानी होगी कि परिधि शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही शादी कर ली थी। उनके पति अहमदाबाद बेस्ड बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना है।

38

परिधि शर्मा 6 साल के बेटे की मां है। बेटे के साथ परिधि की शानदार बॉन्डिंग है। बेटे के साथ बॉन्डिंग वाली कई सारी फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। 

48

आपको बता दें कि परिधि शर्मा एक साल के बेटे की मां होने के बावजूद बेहद फिट और स्लिम है। उनकी फिगर को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनका एक बेटा भी है।

58

परिधि शर्मा ने 2010 में अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल तेरे मेरे सपने से की थी। लेकिन उन्होंने घर-घर में पहचान सीरियल जोधी अकबर से मिली।

68

आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान परिधि का वजन काफी बढ़ गया था और उन्हें पहचान पाना मुश्किल था। लेकिन उन्होंने खुद को फिट किया और टीवी सीरियल पटियाला बेब्स से कमबैक किया।

78

रिपोर्ट्स की मानें तो परिधि शर्मा पर यह आरोप भी लगा था कि उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में अपने शादी की बात छुपाई थी। हालांकि, जब ये बात सामने आई तो उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos