टेलीविजन डेस्क : टीवी के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस -14 (Big Boss-14) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। हर बार बिग बॉस में सेलेब्रिटीज लोगों का मनोरंजन करते नजर आते हैं। लेकिन इसके कई सीजन में ऐसे सिंगर भी आए है, जिनकी फैन फॉलोइंग किसी टीवी या बॉलीवुड स्टार से कम नहीं थी। चाहे भजन सम्राट अनूप जलोटा हो या हिमांशी खुराना, इन सभी ने बिग बॉस पर खूब नाम कमाया हैं। इस सीजन की बात करें तो इंडियन आइडल फेम गायक राहुल वैद्य और कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को भी शो में देखा जा सकता है। तो आज आपको बताते हैं कि बिग बॉस में अभी तक किन - किन सिंगर्स का सिक्का चला है।
पिछले कुछ समय से देखा गया है कि बिग बॉस में सेलिब्रिटीज के साथ - साथ आम लोगों को भी शामिल किया जाता है। हर फील्ड से कोई ना कोई इस गेम का हिस्सा होता है।
211
बिग बॉस के अधिकतर सीजन में कोई ना कोई सिंगर ने आकर धमाल मचाया। इस बार बिग बॉस के 14वें सीजन में भी इंडियन आइडल स्टार राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के आने के कयास लगाए जा रहे है।
311
राहुल के साथ कुमार सानू के बेटे और सिंगर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) भी शो में शिकरत कर सकते हैं। इस बार अगर 2 सिंगर्स बिग बॉस हाउस आते हैं, तो वो अपनी सिंगिंग के जरिए फैंस का मनोरंजन जरुर करेंगे।
411
इससे पहले भी बिग बॉस में कई सिंगर्स ने हिस्सा लिया है। जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन तो किया ही है, साथ ही शो को टीआरपी भी बढ़ाई है। चलिए आपको बताते हैं अभी तक कौन से सिंगर शो का हिस्सा रहें।
511
पंजाब की कटरीना कैफ उर्फ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जो हाल ही में अपने फिगर को लेकर चर्चा में है, उन्हें बिग बॉस 13 में काफी अटेंशन मिली। शहनाज गिल पेशे से सिंगर हैं। बिग बॉस में आने के बाद वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं।
611
पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भी बिग बॉस के सीजन 13 में शिरकत की थी। इसके बाद उनकी पॉपुलारिटी सातवें आसमान पर पहुंच गई। हिमांशी ने कई हिट गाने दिए हैं। हिमांशी और शहनाज गिल दोनों एक ही सीजन में थी।
711
इसके पहले भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) बिग बॉस के सीजन 12 में आए थे। उनकी बिग बॉस में एंट्री काफी धमाकेदार रही थी। जसलीन मथारू की वजह से वह काफी चर्चा में रहे थे।
811
जसलीन (Jasleen Matharu) भी एक अच्छी गायिका हैं। वो अनूप जलोटा की शिष्या हैं। शो में वे अनूप जलोटा को ब्वॉयफ्रेंड कहती थी पर घर से बाहर आते ही उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था।
911
पंजाब ही नहीं बिग बॉस में बिहारी सिंगर ने खूब धमाल मचाया है। जी हां बिग बॉस 12 में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) ने भी हिस्सा लिया था। शो में आने के बाद दीपक ठाकुर काफी पॉपुलर हो गए। दीपक ने अपनी सिंगिंग और खेल से लोगों को खूब एंटरटेन किया था।
1011
बिग बॉस के सीजन 11 में हरियाणा की मशहूर डांसर और गायिका सपना चौधरी (Sapana Chaudhary) आई थी। सपना की फैन फॉलोइंग पहले ही काफी थी पर बिग बॉस के बाद उनकी पॉपुलारिटी और बढ़ी। शो के दौरान भी उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
1111
बिग बॉस सीजन 8 में भी पेशे से बतौर सिंगर और एक्टर अली कुली मिर्जा (Ali Kuli Mirza) ने भाग लिया था। अली एक शानदार सिंगर हैं और बॉलीवुड मूवीज में भी काम चुके है।