तारक मेहता से कपिल शर्मा के शो तक, कोरोना के खौफ से बंद करनी पड़ी इन 5 TV सीरियल्स की शूटिंग

मुंबई। कोराना वायरस के खौफ से सबसे ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित हुई है। कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट टलने के साथ ही अब टीवी शोज की शूटिंग भी बंद हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 मार्च से 31 मार्च तक किसी भी तरह की शूटिंग पर रोक है। ऐसे में बैकअप एपिसोड की कमी के चलते दर्शकों को कई शोज के रिपीट टेलीकास्ट भी देखने पड़ सकते हैं। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के 140 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में अब तक इस जानलेवा वायरस की वजह से 7 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2020 9:39 PM / Updated: Mar 19 2020, 01:03 PM IST
15
तारक मेहता से कपिल शर्मा के शो तक, कोरोना के खौफ से बंद करनी पड़ी इन 5 TV सीरियल्स की शूटिंग
अब तक इन शोज की शूटिंग हुई बंद : तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी कोरोना के बावजूद शूटिंग करना चाहते थे। हालांकि बीएमसी (बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) ने मेकर्स को ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। 17 मार्च को बीएमसी ने तारक मेहता की शूटिंग पर रोक लगा दी।
25
ये रिश्ता क्या कहलाता है : टीवी की दुनिया में सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग भी रोक दी गई है। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना है कि उनके लिए क्रू-कास्ट की सलामती ज्यादा जरूरी है।
35
कपिल शर्मा का शो भी रुका : बीएमसी ने कपिल शर्मा शो की शूटिंग पर भी रोक लगा दी है। बीएमसी ने फिल्म सिटी में पूरी तरह से शूटिंग को बैन कर दिया है। बुधवार को कपिल के शो की शूटिंग होनी थी लेकिन रोक लगने के बाद कास्ट और क्रू मेंबर्स को लौटना पड़ा।
45
शहनाज के शो पर भी लगा बैन : शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है। पारस छाबड़ा और शहनाज गिल कंटेस्टेंट्स के साथ शो से बाहर आ गए हैं। शो के दोबारा से वापसी करने पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है।
55
शहनाज के शो पर भी लगा बैन : शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है। पारस छाबड़ा और शहनाज गिल कंटेस्टेंट्स के साथ शो से बाहर आ गए हैं। शो के दोबारा से वापसी करने पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos