Published : Feb 09, 2020, 12:07 PM ISTUpdated : Feb 13, 2020, 10:20 AM IST
मुंबई. टीवी सीरियल 'डायन' की एक्ट्रेस प्रिया बठीजा फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में हैं। खबर है कि एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही है। प्रिया पति कंवलजीत से तलाक लेना चाहती हैं। दोनों का तलाक इस साल जून में फाइनल हो जाएगा। ये प्रिया की दूसरी शादी थी। प्रिया ने 2017 में डीजे कंवलजीत के साथ शादी की थी। लेकिन अब उनकी दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है।
प्रिया लंबे समय से अपने पति कंवलजीत से अलग रह रही हैं। दोनों के रिश्ते पिछले एक साल से ज्यादा ही खराब रहने लगे थे। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक दूसरे से तलाक लेने जा रहे हैं।
29
प्रिया ने इस बारे में स्पाटबॉय को बताया, 'हां जून तक हमारा तलाक हो जाएगा। अच्छा है मेरी परेशानियां खत्म हो। अब मै सिर्फ अपने करियर और परिवार पर फोकस करना चाहती हूं'।
39
बता दें कि प्रिया ने कंवलजीत से 2017 में शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच रिश्ते खराब होने लगे थे।
49
खबरों की मानें तो प्रिया ने कंवलजीत के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज की थी। उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रिया ने आरोप लगाया था कि कंवलजीत उन्हें इस्तेमाल कर मुंबई में सेटल होने की कोशिश कर रहे हैं।
59
आपको बता दें कि प्रिया की पहली शादी मात्र 2 साल ही चल पाई थी। प्रिया ने 2009 में जतिन शाह से शादी की थी लेकिन 2011 में ही दोनों का तलाक हो गया।
69
प्रिया ने 2017 में कंवलजीत से शादी की लेकिन उन्हें ये शादी भी रास नहीं आई। कवंलजीत के लिए प्रिया अपना करियर तक दांव पर लगाया, उसके लिए सबकुछ छोड़ा लेकिन बदले में उसे जख्म ही मिले।
79
प्रिया ने एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल को दिए इंटरव्यू में बताया था- 'ये बहुत दुख की बात है कि मैं इस बारे में बात कर रही हूं। लव मैरिज से विश्वास उठने के बाद मैंने अरेंज मैरिज का फैसला लिया। मुझे लगा कि ये मेरे लिए अच्छा होगा। इसीलिए मैंने अपना करियर छोड़कर उसके परिवार के साथ रायपुर में रहना सही समझा।'
89
प्रिया ने बताया था, 'मैं अपना करियर बीच में छोड़कर शादी की वजह से रायपुर में जाकर बस गई लेकिन जब मैं अपने पति और उनके पैरेंट्स के साथ रायपुर जाकर रहने लगी तो पता चला कि मेरे पति मुंबई में रहना चाहते हैं। मेरी सास भी मुंबई में जाकर रहने के लिए पीछे पड़ी रहीं।'
99
प्रिया ने बताया था- 'हम मुंबई शिफ्ट हो गए। मैंने अपने पति के करियर को बनाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन उसने इस रिश्ते को कभी गंभीरता से नहीं लिया। मैं सिर्फ उसके लिए मुंबई आने का एक टिकट थी। मेरे तलाक लेने की सबसे बड़ी वजह घरेलू हिंसा थी।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।