Puja Banerjee Wedding: पति से ही आज दोबारा शादी कर रही TV की पार्वती, पापा संग घोड़ी चढ़ेगा सालभर का बेटा

Published : Nov 15, 2021, 02:16 PM ISTUpdated : Nov 15, 2021, 02:17 PM IST

मुंबई। TV सीरियल 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) पति कुणाल वर्मा (Kunal Verma) के साथ दोबारा शादी करने जा रही हैं। कपल सोमवार यानी 15 नवंबर को पूरे रीति-रिवाज के साथ 7 फेरे लेगा। शादी के लिए पूजा बनर्जी अपने पूरे परिवार के साथ गोवा पहुंच गई हैं। रविवार रात को पूजा बनर्जी की मेहंदी और संगीत का आयोजन हुआ था। इस दौरान पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपने सालभर के बेटे कृशिव और दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय किया। पति ने रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज..  

PREV
19
Puja Banerjee Wedding: पति से ही आज दोबारा शादी कर रही TV की पार्वती, पापा संग घोड़ी चढ़ेगा सालभर का बेटा

मेहंदी की रस्म के दौरान कृशिव के पापा ने उसकी मम्मी को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। इस दौरान कुणाल वर्मा, पूजा बनर्जी के लिए मुझसे शादी करोगी...गाने पर डांस करते नजर आए। शादी से पहले कृशिव के मम्मी पापा ने अपने परिवार के लोगों के साथ खूब डांस किया। ये तस्वीर इस बात का सबूत है।

29

मेहंदी की रस्म के दौरान पूजा, कुणाल और उनका बेटा तीनों मैचिंग ड्रेस में नजर आए। पूजा बनर्जी की संगीत और मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि पूजा और कुणाल ने पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को कोर्ट मैरिज की थी और तब पूजा प्रेग्नेंट थीं।

39

शादी के 6 महीने बाद उन्होंने 9 अक्टूबर, 2020 को बेटे कृशिव को जन्म दिया था। हालांकि, पूजा की प्लानिंग थी कि वो अपनी शादी धूमधाम से करेंगी, लेकिन कोरोना के चलते वो ऐसा नहीं कर पाई थीं। 15 नवंबर को पूजा बनर्जी एक बार फिर धूमधाम से शादी करने जा रही हैं।

49

पूजा का कहना है- हम पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करेंगे। लेकिन मैं भारतीय पंरपरा के मुताबिक सात फेरे लेने के अपने सपने को पूरा करना चाहती हूं। फर्क सिर्फ इतना होगा कि इस बार पापा के साथ घोड़ी पर उनका बेटा भी बैठेगा। मेरा बेटा (कृशिव) अब कभी ये शिकायत नहीं करेगा कि आप लोगों ने मुझे शादी में नहीं बुलाया था।

59

पूजा ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली। बता दें कि पहले से ही शादीशुदा रहीं पूजा बनर्जी को इसी सीरियल के सेट पर को-स्टार कुणाल से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया।

69

इसके बाद पूजा और कुणाल ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया और फिर 2016 में ऐसी खबरें आईं कि कपल का 8 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। ब्रेकअप के कारणों पर पर पूजा ने पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया था।

79

हालांकि कुणाल ने कहा था- यह एक आपसी डिसीजन था पूजा शादी करना चाहती थी लेकिन मुझे लगता है कि मैं इसके लिए अभी तैयार नहीं हूं। अभी मुझे मेरे करियर पर ध्यान देना है। इसके पहले मैं शादी कर फैमिली बनाऊं मुझे खुद के पैरों पर खड़ा होना है। पूजा और मैं अपने रिश्ते को एक दोस्त के तौर पर कंटीन्यू करेंगे। बाद में अगस्त, 2017 में पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से सगाई कर ली। 

89

पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से टीवी डेब्यू किया था। वे 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।

99

बात फिल्मों की करें तो उन्होंने हिंदी में 'राजधानी एक्सप्रेस' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 2019 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था।

ये भी पढ़ें -

Tejas की रैपअप पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं Kangana, रिवीलिंग कपड़ों में एक्ट्रेस को ताकते दिखे लोग

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिताजी हुई फैट टू फिट, ट्रांसफॉर्मेशन के 4 महीने बाद दिखने लगी ऐसी

सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है

Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी

Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम

Recommended Stories