दूसरे पति से लड़ाई में पत्नी श्वेता तिवारी के सपोर्ट में आए Ex हसबैंड राजा चौधरी, बेटी को लेकर कही ये बात

मुंबई। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही हैं। फिर चाहे पहले पति राजा चौधरी से तलाक हो या दूसरे हसबैंड अभिनव कोहली से लड़ाई और मनमुटाव के चलते अलग रहना। श्वेता इन दिनों अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अलग रह रही हैं। कुछ दिनों पहले अभिनव कोहली ने श्वेता पर बेटे रेयांश को अकेले होटल में छोड़कर केपटाउन जाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पूरे मामले में श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी को भी घसीट लिया था, जिसके बाद अब राजा चौधरी ने भी इस पर रिएक्ट किया है। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान राजा चौधरी ने अपनी बात रखते हुए श्वेता तिवारी का सपोर्ट किया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 7:42 AM IST
19
दूसरे पति से लड़ाई में पत्नी श्वेता तिवारी के सपोर्ट में आए Ex हसबैंड राजा चौधरी, बेटी को लेकर कही ये बात

इंटरव्यू के दौरान राजा चौधरी ने अपनी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी का पक्ष लेते हुए कई मुद्दों पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने और श्वेता के तलाक पर भी रिएक्शन दिया। राजा चौधरी के मुताबिक, मैंने अभिनव को पिछले साल तब मैसेज किया था, जब मैंने अपनी बेटी पलक तिवारी द्वारा उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पढ़ा था। एक पिता के तौर पर मैं अपनी बेटी के लिए फिक्रमंद था और जानना चाहता था कि क्या ऐसा सच में हुआ था? तब मैंने अभिनव से इस पूरे मामले को लेकर बात की थी। इस मामले में मैंने अभिनव का पक्ष भी जाना था।

29

श्वेता से राजा चौधरी के तलाक को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि श्वेता एक बेहतरीन मां और बहुत अच्छी पत्नी है। इसे एक इत्तेफाक और उनका दुर्भाग्य ही कहेंगे कि उनके साथ इतिहास खुद को दोहरा रहा है। उनकी दूसरी शादी भी कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन मैं कभी भी श्वेता को गलत या बुरा इंसान नहीं समझता हूं। 

39

श्वेता और अभिनव के रिश्ते की असल दिक्कत क्या है? इस सवाल के जवाब में राजा चौधरी ने कहा- मुझे लगता है कि श्वेता को अभिनव को उसके बेटे रेयांश से मिलने देना चाहिए। श्वेता को ये बात समझनी चाहिए कि एक कपल के रूप में उनके बीच भले ही कितनी भी प्रॉब्लम्स आ जाएं,  लेकिन एक पिता अपने बेटे या बेटी को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकता। बाकी सब उनका पर्सनल मैटर है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। 

49

बेटी पलक से मिलने के सवाल पर राजा चौधरी ने कहा- देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम अब तक एक-दूसरे से नहीं मिले हैं। कोरोना महामारी के कारण हर जगह लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि फिर भी मैं हमेशा अपनी बेटी के टच में रहता हूं। बता दें कि राजा चौधरी की बेटी पलक 20 साल की हैं और वो अपनी मां के साथ ही रहती हैं। 

59

बता दें कि अभिनव कोहली ने हाल ही में कई वीडियोज शेयर करते हुए श्वेता पर बेटे रेयांश को छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए होटलों के चक्कर लगा रहे लेकिन रेयांश नहीं मिल रहा है। अभिनव के इन आरोपों पर जवाब देते हुए श्वेता ने कहा था- मैंने अभिनव को फोन कर बताया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरी फैमिली के पास है। मेरी मां, मेरे रिलेटिव्स और बेटी पलक उसका ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा मैं वीडियो कॉल के जरिए बेटे के संपर्क में हूं।

69

अपनी दोनों शादियों के टूटने को लेकर हाल में ही श्वेता ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शादी के बाद बिखरे रिश्तों को लेकर अपना दर्द बयां किया। श्वेता के मुताबिक, मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है और उस वक्त वो सिर्फ 6 साल की थी। इन सबके बाद मैंने अपनी जिंदगी में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया।

79

श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। दरअसल, अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।

89

श्वेता की पहली शादी 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से हुई थी। 1999 में दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।
 

99

शुरुआती दिनों में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे। और आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos