Published : Apr 13, 2020, 11:01 AM ISTUpdated : Apr 17, 2020, 10:40 AM IST
मुंबई. हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीन्स्टीन पर बीते साल यौन शोषण के कई मामले दर्ज हुए थे, जिसके बाद दुनियाभर में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। हॉलीवुड से शुरू हुआ ये #MeToo मूवमेंट जल्द ही बॉलीवुड तक भी पहुंच गया और कई एक्ट्रेसेस ने चौंकाने वाले खुलासे किए। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत भयावह घटनाओं को लोगों के साथ शेयर किया और कई बड़े लोगों के नाम सामने आए।
इसी कड़ी में टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल ने एक इंस्टा लाइव चैट के दौरान अपना #MeToo अनुभव शेयर किया है। राजीव ने बताया, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि आज भी पुरुषों को #MeToo से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर करने में डर लगता है।'
25
राजीव ने कबूल किया कि मेरे साथ भी इस तरह की भयानक घटना हो चुकी है। उस वक्त मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था और मैं काफी नर्वस हो गया था। मेरा एक्टिंग करियर शुरू ही हुआ था और एक डायरेक्टर ने मुझे फिल्म ऑफर की थी।
35
राजीव ने बताया- मैं काफी उत्साहित था कि डायरेक्टर ने मुझे फिल्म साइन करने के लिए अपने ऑफिस बुलाया। इसके बाद उसने मुझे अपने रूम पर बुलाया था। डायरेक्टर का ऐसा बर्ताव देखने के बाद मुझे महसूस हो गया था कि कुछ गलत हो रहा है।
45
राजीव ने बताया- मुझे पहली बार ऐसा लगा कि मेरी जगह अगर कोई लड़की होती तो उनको कैसा लगता। डायरेक्टर ने मुझे पहले कमरे में बुलाया और मुझे साथ चलने को कहा...। उसके इरादों को मैं समझ गया और मैंने उसे तुरंत मना कर दिया।
55
राजीव ने बताया कि उस डायरेक्टर से बचने के लिए- मैंने उसे कहा मेरी गर्लफ्रेंड बाहर मेरा इंतजार कर रही है। ये बोलने के पीछे मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि वो समझ जाए कि मैं स्ट्रेट हूं। इसके बाद डायरेक्टर मुझ पर भड़क गया और मुझे धमकी देने लगा।