दरअसल, बिग बॉस से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत अभिनव शुक्ला के मजे लेती दिख रही हैं। इस दौरान राखी सावंत अभिनव के सोफे पर बैठकर कहती हैं, तुमने इसे एकदम गरम कर दिया। इसके बाद राखी कहती हैं- चौथे प्यार की चौथी चिट्ठी जल्दी से अभि को दे आ।