राखी सावंत ने खोला रुबीना के पति का नाड़ा तो भड़क उठी किन्नर बहू, गुस्से में राखी को दे डाली ये चेतावनी

Published : Jan 29, 2021, 03:29 PM IST

मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg boss 14) में  आए दिन कुछ न कुछ नया बवाल देखने को मिल रहा है। जब से बिग बॉस के घर में राखी सावंत (rakhi sawant) पहुंचीं हैं, तभी से घर का माहौल एकदम अलग हो गया है। राखी आए दिन किसी न किसी से भिड़ जाती हैं। इन दिनों राखी टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) के पीछे पड़ी हैं। अभिनव के प्यार में पागल राखी ने हाल ही में ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख रुबीना भड़क उठीं। रुबीना ने सख्त लहजे में राखी को चेतावनी भी दे डाली है।

PREV
18
राखी सावंत ने खोला रुबीना के पति का नाड़ा तो भड़क उठी किन्नर बहू, गुस्से में राखी को दे डाली ये चेतावनी

दरअसल, बिग बॉस से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत अभिनव शुक्ला के मजे लेती दिख रही हैं। इस दौरान राखी सावंत अभिनव के सोफे पर बैठकर कहती हैं, तुमने इसे एकदम गरम कर दिया। इसके बाद राखी कहती हैं- चौथे प्यार की चौथी चिट्ठी जल्दी से अभि को दे आ। 

28

वहीं, इसके बाद राखी सावंत बरमूडा (हाफ पैंट) में खड़े अभिनव शुक्ला के पास जाती हैं और उनका नाड़ा खींच देती हैं। ये देख अभिनव हैरान रह जाते हैं। हालांकि राखी की इस हरकत से अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक भड़क जाती हैं। 

38

रुबीना गुस्से में कहती हैं- राखी अपनी हदें पार मत करो। ये सुनकर राखी कहती हैं- मुझे आप रोक नहीं सकते। इस पर रुबीना कहती हैं- मैं तुम्हारे इस तरह के किसी भी एंटरटेनमेंट को सपोर्ट नहीं करूंगी। इस पर राखी सावंत कहती हैं- मैंने अभिनव को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंचाई, सिर्फ नाड़े को हाथ लगाया था। 
 

48

इससे पहले, अभिनव के प्यार में पागल राखी ने अपने पूरे बदन पर लिपिस्टिक से उनका नाम लिख लिया था। राखी अपने पूरे बदन पर लिपस्टिक से आई लव अभिनव लिख लेती हैं। इसे देखकर अभिनव मुंह बनाते हैं और पूछते हैं- ये क्या है? 

58

इस पर राखी बोलती हैं- मेरा क्रेजी लव है। ये देखकर अभिनव के होश उड़ जाते हैं और साथ ही रुबीना भी उन्हें खरी खोटी सुनाने लगती हैं।

68

राखी को ऐसा करते देख रुबीना को गुस्सा आता है और वह कहती हैं- राखी इस तरीके की बात मत कीजिएगा। बाद में वह अभिनव को भी राखी से दूर रहने की सलाह देती हैं और कहती हैं कि यह एक चीप एंटरटेनमेंट है। वह अपनी सीमाएं लांघ जाएंगी, तुम उसे बढ़ावा मत देना।

78

राखी की इस हरकत को देखकर अर्शी खान भी चुप नहीं रहती। अर्शी, राखी से कहती हैं कि वो ऐसा ना करें। ऐसा करके वो खुद को अभिनव से दूर कर रही हैं। अर्शी की बातों को सुन राखी सिर्फ इतना ही कहती हैं कि अभिनव को उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है।
 

88

'बिग बॉस 14' के घर में सबकुछ उल्टा-पुल्टा होने वाला है। घर के सदस्य एक ही काम को बार-बार करने वाले हैं। इस टास्क के दौरान घरवालों की हालत खराब हो गई है। दरअसल, टास्क की आड़ में राखी ने अर्शी की पिटाई कर दी है। अर्शी खान भी राखी सावंत को धमकी दे रही हैं। इतने में ही इन दोनों के बीच बहस हो जाती है। 

Recommended Stories