रश्मि देसाई ने बांधी भाई को राखी, मिठाई खिलाकर लिया आशीर्वाद तो भैया ने प्यार से लगा लिया गले

Published : Aug 03, 2020, 11:27 AM ISTUpdated : Aug 05, 2020, 10:06 AM IST

मुंबई. देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दिन को बेहद खास अंदाज में मनाते हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से इस त्यौहार की रंगत थोड़ी फीकी है, लेकिन फिर भी हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए खास इंतजाम किया है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सामने आई है। उन्होंने अपने मुंहबोले भाई मृणाल जैन को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। मृणाल बहन रश्मि से राखी बंधवाने रविवार देर रात ही उनके घर पहुंचे थे। उनके सााथ उनकी पत्नी स्वीटी जैन भी थी। इस मौके सभी बेहद खुश नजर आए और सभी ने साथ में खुब एन्जॉय किया।  

PREV
16
रश्मि देसाई ने बांधी भाई को राखी, मिठाई खिलाकर लिया आशीर्वाद तो भैया ने प्यार से लगा लिया गले

रश्मि ने रक्षाबंधन को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। इस मौके पर वे बेहद खूबसूरत नजर आईं। 
 

26

रश्मि ने इस मौके पर ग्रीन कलर का लहंगा, मोतियों का नेकलेस और हाथों में मेहंदी लगाई थी। ओवरऑल उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। 

36

रक्षाबंधन के मौके पर रश्मि ने भाई मृणाल की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई।
 

46

भाई को राखी बांधने के रश्मि ने भईया को आशीर्वाद लिया।

56

मृणाल ने भी इस खुशी के मौके पर रश्मि को गले लग लगा लिया। 

66

मृणाल हमेशा रश्मि के सपोर्ट में खड़े रहते हैं। जब रश्मि बिग बॉस के घर में थी तब भी मृणाल ने बहन का पूरा सपोर्ट किया था।

Recommended Stories