Published : Apr 02, 2020, 09:07 PM ISTUpdated : Apr 03, 2020, 12:15 PM IST
मुंबई। रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम के पिता दशरथ का किरदार निभाने वाले एक्टर बाल धुरी मराठी फिल्मों के एक्टर रहे हैं। बाल धुरी का जन्म 1944 में महाराष्ट्र में हुआ था। इनका वास्तविक नाम भैयूजी है, लेकिन घर में सब लोग इन्हें बाल कहकर ही पुकारते थे। आगे चलकर उन्होंने अपना नाम भी यही रख लिया। बाल धुरी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। बाल धुरी रंगमंच प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। हालांकि बाल धुरी के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टिंग की दुनिया में आए। इस सीरिज में हम एक-एक करके रामायण के उन किरदारों की रियल लाइफ से आपको रूबरू कराएंगे, जो अब गुमनाम के अंधेरे में खो चुके हैं।
76 साल के हो चुके हैं रामायण के दशरथ, अब दिखने लगे हैं ऐसे।
210
बाल धुरी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद उन्हें एक अच्छी नौकरी भी मिल गई थी। हालांकि बाल के भीतर छुपे बैठे एक्टर ने उन्हें चैन से रहने नहीं दिया।
310
इसके बाद बाल धुरी ने अपने परिवार के घोर विरोध को देखते हुए भी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया में चले आए। बाल धुरी ने एक्टिंग की शुरुआत 70 के दशक में आई मराठी फिल्म 'देवाचिए द्वारी' से की थी।
410
करियर के शुरुआती दौर में बाल धुरी ने करीब 30 से ज्यादा नाटकों में काम किया। रामायण में इन्हें दशरथ का किरदार कैसे मिला, इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है।
510
रामायण में भगवान राम की मां यानी कौशल्या का किरदार मराठी एक्ट्रेस जयश्री गडकर ने निभाया था। मराठी फिल्मों में काम करने की वजह से रामानंद सागर ने उन्हें पहले ही कौशल्या का रोल ऑफर कर दिया था।
610
बता दें कि रामायण की कौशल्या यानी जयश्री गड़कर ही रियल लाइफ में भी बाल धुरी की पत्नी हैं।
710
जयश्री गडकर जब अपने पति के साथ रामानंद सागर के ऑफिस पहुंचीं तो उनकी नजर बाल धुरी पर पड़ी। बाल को देख रामानंद सागर ने दो रोल ऑफर किए। पहला रोल था मेघनाद का और दूसरा दशरथ का।
810
इस पर बाल धुरी ने दशरथ का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की। लेकिन रामानंद सागर ने कहा कि दशरथ का किरदार तो बस कुछ ही एपिसोड के लिए होगा। लेकिन बाल धुरी ने दशरथ का किरदार ही चुना।
910
बता दें कि जिस सीन में दशरथ की मौत के बाद उन्हें चिता पर लिटाया गया था, इस सीन के लिए बाल धुरी की पत्नी यानी जयश्री गड़कर ने मना कर दिया था। हालांकि बाल धुरी के काफी मनाने के बाद वो मानी थीं।
1010
बाल धुरी ने रंगमंच पर 25 साल के युवा से लेकर 86 साल के बुजुर्ग तक का किरदार निभाया है। बाल धुरी अब रंगमंच में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन मराठी फिल्मों में अब भी काम कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।