मुंबई। रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम के पिता दशरथ का किरदार निभाने वाले एक्टर बाल धुरी मराठी फिल्मों के एक्टर रहे हैं। बाल धुरी का जन्म 1944 में महाराष्ट्र में हुआ था। इनका वास्तविक नाम भैयूजी है, लेकिन घर में सब लोग इन्हें बाल कहकर ही पुकारते थे। आगे चलकर उन्होंने अपना नाम भी यही रख लिया। बाल धुरी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। बाल धुरी रंगमंच प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। हालांकि बाल धुरी के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टिंग की दुनिया में आए। इस सीरिज में हम एक-एक करके रामायण के उन किरदारों की रियल लाइफ से आपको रूबरू कराएंगे, जो अब गुमनाम के अंधेरे में खो चुके हैं।