पति की मौत के बाद ऐसे गुजारा कर रही रामायण की कैकई, सौतेली बेटी और एक बेटे की है मां

मुंबई। रामानंद सागर की 'रामायण' में कैकई का किरदार निभा कर सुर्खियां बटोरने वालीं पद्मा खन्ना ने मार्च में अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। पद्मा ने रामायण में कैकई का रोल इतने बेहतरीन तरीके से प्ले किया था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी कैकई के नाम से ही जानने लगे थे। लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर पद्मा अब इंडिया में नहीं रहतीं। सालों पहले वो अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं रामायण में कैकई बनीं एक्ट्रेस पद्मा खन्ना और उनकी फैमिली के बारे में।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 11:26 AM IST / Updated: Apr 08 2020, 12:34 PM IST

110
पति की मौत के बाद ऐसे गुजारा कर रही रामायण की कैकई, सौतेली बेटी और एक बेटे की है मां
33 साल पहले शुरू हुई रामायण में कैकई का किरदार निभाने वालीं पद्मा खन्ना अब ऐसी दिखने लगीं।
210
पद्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद पति के साथ उन्हें अमेरिका जाना पड़ा। इसके बाद उनके बच्चों की पढ़ाई की वजह से वो इंडिया वापस नहीं आ पाईं।
310
पद्मा का एक बेटा है, जिसका नाम अक्षर है। इसके अलावा उनके पति की पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम नेहा है।
410
शादी के बाद यूएस शिफ्ट हो गईं पद्मा ने वहां 'इंडियानिका' नाम की डांस अकेडमी खोली। जिसमें वो बच्चों से लेकर बड़ों को क्लासिकल डांस सिखाती हैं। पद्मा ने ये डांस अकेडमी अपने पति के साथ मिलकर खोली, लेकिन कुछ साल पहले उनके पति की मौत हो गई।
510
ऐसे में डांस अकेडमी और घर की सारी जिम्मेदारी पद्मा के ऊपर आ गई। पद्मा अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर डांस अकेडमी चला रही हैं। यही फिलहाल उनकी इनकम का जरिया है। बता दें, पद्मा ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में पंडित बिरजू महाराज से कथक की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी और 12 साल में स्टेज पर परफॉर्मेंस देने लगी थीं।
610
पद्मा ने वैसे तो अपना एक्टिंग डेब्यू 12 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्म 'भैया' से किया था। लेकिन उन्हें करियर का सबसे बड़ा ब्रेक 1970 में मिला। उस साल उन्हें फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में एक डांस नंबर करने का मौका मिला। फिल्म 'पाकीजा' में पद्मा ने मीना कुमारी के बॉडी डबल का रोल किया था।
710
दरअसल जब मीना के पति कमाल अमरोही फिल्म 'पाकीजा' बना रहे थे तो उस दौरान मीना कुमारी बीमार पड़ गईं और शूटिंग के लिए नहीं आ पाईं। ऐसे में पद्मा को ही मीना कुमारी के बॉडी डबल के तौर पर इस्तेमाल किया गया। फिल्म के गाने 'इन्हीं लोगों ने' और 'ठाढ़े रहियो' में कैमरे का एंगल बदलकर पद्मा को ही मीना कुमारी की तरह दिखाया गया।
810
पद्मा ने बॉलीवुड को कई पॉपुलर कैबरे डांस दिए हैं। 'जॉनी मेरा नाम' (1970) में उनपर फिल्माया गया 'हुस्न के लाखों रंग' आज भी फेमस डांस नंबर्स में गिना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने 'कशमकश' (1973) में 'प्यार तुझे ऐसा करूंगी सनम' और 'गरीबी हटाओ' (1973) में 'रात हसीं है प्यार जवां है' जैसे दूसरे कई कैबरे डांस किए हैं।
910
पद्मा 'गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो', 'बिदेसिया', 'बलम परदेसिया', 'धरती मैया', 'दगाबाज बलमा', 'भैया दूज', 'हे तुलसी मैया' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
1010
1973 में रिलीज हुई फिल्म 'सौदागर' में अमिताभ बच्चन के साथ पद्मा खन्ना।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos