फोटो शेयर करते हुए सुनील लहरी ने लिखा, रामायण क्रोमा इफेक्ट। सुनील ने लंका में अशोक वाटिका की शूटिंग के दौरान का किस्सा भी शेयर किया। सुनील ने बताया कि हनुमान जी जब अशोक वाटिका के उस हिस्से में जाते हैं, जहां फल लगे हुए हैं तो वो किस तरह फल तोड़ रहे हैं और साथ ही पेड़ों को उखाड़ रहे हैं।