जब रामायण के लक्ष्मण के कमरे में घुस गया था कोबरा, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया है। ये तीसरे चरण तक पहुंच गया है और अब चौथे चरण के लागू करने की तैयारी में सरकार बिजी है। 19 मई से नए नियमों के साथ लॉकडाउन के चौथे चरण को लागू कर दिया जाएगा। इस बीच सरकार ने लोगों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा है। लोगों की मांग पर रामानंद सागर का धारावाहिक 'रामायण' फिर से प्रसारण किया गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 3:42 AM IST

18
जब रामायण के लक्ष्मण के कमरे में घुस गया था कोबरा, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

रामायण आज भी दर्शकों को काफी पसंद आया था, जिसका सीधा फायदा भी चैनल की टीआरपी को हुआ था। अभी तक के इतिहास में दूरदर्शन की टीआरपी प्राइवेट चैनलों से काफी ज्यादा हुई थी। 

28

रामायण में लक्ष्मण का किरदार एक्टर सुनील लहरी ने निभाया था। जब रामायण चर्चा में आया है, तब से इसके एक्टर्स भी चर्चा में हैं। लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी शूटिंग के जुड़े अक्सर किस्से शेयर करते रहते हैं। 

38

ऐसे में सुनील ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शूटिंग के दौरान किस्सा शेयर किया है कि रामायण की शूटिंग के दौरान उन्हें स्टूडियो में स्थित कमरे में आठ फीट लंबा कोबरा दिखा था।

48

सुनील लहरी ने बताया कि कहा जाता है कि लक्ष्मण शेषनाग का अवतार हैं और इस बात पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा कि उनके कमरे के वॉशरूम में एक बहुत बड़ा सांप दिखा था। वो छोटा नहीं था। 
 

58

वो आराम से आठ फीट लंबा सांप था। सुनील बताते हैं कि उन्होंने छत पर कुछ चमकता हुआ देखा और क्योंकि स्टूडियो पुराना था तो उनके टॉप पर कुछ लॉग्स थे। 

68

इसलिए, जब वो वॉशरूम गए तो उन्होंने कुछ चमकदार चीज देखी और एक्टर ने वर्कर को बुलाया। उसे ऊपर देखने के लिए कहा। वर्कर्स ने उसे देखा तो उसने बताया कि ऊपर सांप है और उन्होंने जब इससे इनकार किया तो उसने छड़ी में कपड़ा बांधा और उसे जलाकर ऊपर लेकर गया। 
 

78

अब गर्मी से सांप नीचे गिर गया। सुनील कहते हैं कि वह सच में बहुत बड़ा सांप था। बाद में वर्कर ने उन्हें बताया कि वह कोबरा था। लोगों ने बाद में उनसे कहा कि अब आपको लक्ष्मण के कमरे में सांप नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा।

88

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos