ऐसा पहली बार नहीं जब सुनील ने खुद से जुड़ा कोई किस्सा सुनाया है। इससे पहले भी वो 'रामायण' से जुड़ा किस्सा भी शेयर करते रहते हैं। एक बार बताया गया था कि रामायण में लक्ष्मण को गुस्सा वाला दिखाने के लिए मेकर्स उन्हें खाना लेट देते थे, जिससे वो आग बबूला होकर सीन करते थे और उनका वो गुस्सा लोगों को खूब पसंद भी आता था।