रामायण के लक्ष्मण ने 'सीता' संग शेयर की फेरे लेते हुए फोटो, बताया असली से कितनी अलग है फिल्मी शादी

मुंबई. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद से टीवी शो 'रामायण' की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी। इसके साथ ही इस शो में अहम किरदार प्ले करने वाले भी एक्टर्स भी काफी फेमस हुए। 'रामयण' से जुड़े किस्से कहानियां लगातार फैंस के बीच शेयर की जाती रही हैं। इस बीच लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील ग्रोवर ने कई दिलचस्प बातें शेयर की। ऐसे में अब सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया के साथ शादी के फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने फिल्मी शादी की खास बात बताई है, आइए जानते हैं...    

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 6:13 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 04:39 PM IST
17
रामायण के लक्ष्मण ने 'सीता' संग शेयर की फेरे लेते हुए फोटो, बताया असली से कितनी अलग है फिल्मी शादी

टीवी शो 'रामायण' में जहां दीपिका चिखलिया ने सीता मैया को रोल किया और सुनील लहरी उनके देवर लक्ष्मण बने थे, तो वहीं 'विक्रम और बेताल' में दोनों ने पति-पत्नि का रोल प्ले किया था। शो के एक सीन में सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया की शादी हो रही है। एक्टर शादी की ये फोटोज शेयर किया है। 

27

इन तस्वीरों को शेयर कर सुनील लहरी ने लिखा, 'कभी-कभी नकली फिल्मी शादी भी इतनी असली हो जाती है कि असली भी नकली लगने लगती है। दीपिका जी और मैं 'रामायण' से पहले 'विक्रम और बेताल' में एक शादी वाले सीन के दौरान।'

37

सुनील ने आगे बताया कि 'उन्हें इस शादी की सीक्वल की शूटिंग के दौरान बताया कि फिल्मी शादी में एक ही चीज अलग होती है कि कभी पूरे 7 फेरे नहीं करवाए जाते।'

47

सुनील लहरी की दीपिका चिखलिया संग ये फोटो देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और तारीफ में ढेरों कॉमेंट्स किए। कई यूजर्स ने उनसे रिक्वेस्ट की कि वो और दीपिका चिखलिया दोबारा साथ में काम करें।

57

वहीं, कुछ महीने पहले सुनील लहरी ने 'विक्रम और बेताल' से अपनी और दीपिका चिखलिया की एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। यह तस्वीर एक सीन शूट के दौरान ली गई थी।

67

ऐसा पहली बार नहीं जब सुनील ने खुद से जुड़ा कोई किस्सा सुनाया है। इससे पहले भी वो 'रामायण' से जुड़ा किस्सा भी शेयर करते रहते हैं। एक बार बताया गया था कि रामायण में लक्ष्मण को गुस्सा वाला दिखाने के लिए मेकर्स उन्हें खाना लेट देते थे, जिससे वो आग बबूला होकर सीन करते थे और उनका वो गुस्सा लोगों को खूब पसंद भी आता था।

77

बता दें, रामायण में अरुण गोविल ने राम, सीता का रोल दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के किरदार में सुनील ग्रोवर दिखे थे। इनके रोल को लोग आज भी पसंद करते हैं और लोग उन्हें असली के राम-सीता मानने लगे थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos