रामायण के लक्ष्मण ने बताया कैसे शूट हुआ था हनुमान के कंधे पर बैठकर उड़ने वाला सीन, मजेदार किस्सा

मुंबई. लॉकडाउन में पुराने शोज को रिटेलीकास्ट का ट्रेंड चल रहा है। इसकी शुरुआत दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण से हुई। अब रामायण का रिटेलीकास्ट स्टार प्लस पर किया जा रहा है। इस बीच शो में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी लोगों के साथ इससे जुड़ी कुछ रोमांचक बातें शेयर कर रहे हैं। वो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने रामायण के उस सीन के बारे में बताया है जब इसमें हनुमान अपना शरीर विशाल कर लेते हैं और राम-लक्ष्मण को अपने कंधे पर बैठा लेते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 8:42 AM
15
रामायण के लक्ष्मण ने बताया कैसे शूट हुआ था हनुमान के कंधे पर बैठकर उड़ने वाला सीन, मजेदार किस्सा

इस सीन के बारे में बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि सीन के शूट के दौरान बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, उस सीन को शूट करना काफी कठिन था और उसके लिए स्पेशल एफ्ट्स की जरूरत थी और उस समय मेकर्स के पास सिर्फ क्रोमा ही था।
 

25

इसके आगे सुनील कहते हैं कि स्पेशल स्फेक्ट्स ना होने के बावजूद रामानंद सागर जैसे-जैसे बताते गए वो सभी वैसे-वैसे करते गए। वे जब राम की तरफ देख कर मुस्कराने को कहते थे तब वो मुस्कुराते थे, जब वो नीचे देख कर घबराने के लिए कहते थे तब राम-लक्ष्मण नीचे देख कर घबराते थे। 

35

इस सीन को सागर की गाइडेंस के हिसाब से सभी ने किया। लेकिन, सुनील लहरी को फिर भी समझ नहीं आ रहा था कि ये कैसे हो रहा है। मगर जब उन्होंने फाइनल रिजल्ट देखा तो वो दंग रह गए। सीन काफी सही शूट हुआ था।

45

बता दें कि 'लक्ष्मण' आए दिन अपनी फिल्मों और पुराने दिनों की शूटिंग से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रहे थे। ये तस्वीर काफी खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।

55

इसके अलावा वो अब तक रामायण से जुड़े कई किस्से फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं, जो कि काफी रोमांचक रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos