जब शूटिंग के दौरान ऐसी आवाज सुनकर डर गए थे रामायण के सुग्रीव, 'लक्ष्मण' ने सुनाया किस्सा

मुंबई. लॉकडाउन में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया शो 'रामायण' दुबारा प्रसारित किए जाने की वजह से चर्चा में आ गया है। इसके साथ ही इसमें काम करने वाले मुख्यपात्र भी सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं, रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी शूटिंग के दौरान के किस्से कहानियां शेयर कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक किस्सा 'सुग्रीव' को लेकर शेयर किया है। सुग्रीव का रोल दिवंगत एक्टर श्याम सुंदर ने निभाया था, उनके साथ सेट पर एक प्रैंक किया गया था।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 2:28 AM IST

15
जब शूटिंग के दौरान ऐसी आवाज सुनकर डर गए थे रामायण के सुग्रीव, 'लक्ष्मण' ने सुनाया किस्सा

सुनील लहरी ने ट्विटर एक वीड‍ियो शेयर किया है। इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि सेट पर जब सुग्रीव (श्याम सुंदर) आए रूम में गए तब उनके साथ सागर साहब के बेटे थे। उन्होंने सुग्रीव को भटकती आत्मा वाली कहानी बताई थी। उसी दिन रात में वे (सुनील और सागर साहब के बेटे आद‍ि) ने मिलकर ड्रेस डिपार्टमेंट से घुंघरू ले लिए और काले धागे में बांधकर सुग्रीव के रूम की ख‍िड़की पर लगा दिया था। 

25

सुनील कहते हैं कि जब सुग्रीव सो गए तो उन सभी ने जाकर उनका दरवाजा खटखटाया। सुग्रीव आवाज सुनकर बाहर आए। उनके बाहर आते ही उन लोगों ने घुंघरू खींच लिए। घुंघरू ख‍िंचते ही छनछनाने की आवाज आई।

35

एक्टर बताते हैं कि रात में तो सुग्रीव किसी तरह से सो गए और दूसरे दिन उन्होंने सागर साहब से एक रूम पार्टनर के लिए कहा। उन्होंने ये नहीं कहा कि उन्हें डर लग रहा है। श्याम सुंदर ने उनसे भी इस बारे में पूछा तो सभी ने कहा कि ऐसा सुना तो है पर उनके साथ हुआ नहीं है, क्योंकि वो शुरू से ही हनुमान चालीसा पढ़ते आ रहे हैं और इसल‍िए उन्हें शांति से नींद आ जाती है।

45

इसके साथ ही सुनील लहरी ने सुग्रीव और बाली के कैरेक्टर के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि ये दोनों एक ही कैरेक्टर थे। स्क्रीन पर उनकी लड़ाई का सीन दिखाना मुश्क‍िल था, लेकिन क्रोमा की वजह से ऐसा हो पाया। पहले बाली के सारे सीक्वेंस कर लिए फिर सुग्रीव के सीक्वेंस पूरे किए गए थे। बीच-बीच में डुप्लीकेट्स भी इस्तेमाल किए गए थे।

55

बता दें, रामायण में एक्टर श्याम सुंदर ने सुग्रीव का रोल निभाया था। पिछले महीने अप्रैल में उनका निधन हो गया था। उनके निधन पर रामायण के राम यानी अरुण गोव‍िल और सुनील लहरी ने शोक जताया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos