दो चोटी, सलवार सूट में कभी ऐसी दिखती थी उतरन की एक्ट्रेस, भोजपुरी समेत सलमान संग भी कर चुकी काम

Published : Feb 13, 2020, 02:04 PM ISTUpdated : Feb 16, 2020, 07:41 AM IST

मुंबई. 'उतरन' और 'दिल से दिल तक' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज यानी कि 13 फरवरी को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 13 फरवरी, 1986 को असम के नगांव में जन्मी रश्मि देसाई का बचपन गरीबी में बीता था। टीवी सीरियल्स में करियर शुरू करने से पहले एक्ट्रेस भोजपुरी, बंगाली, मणिपुर और असमी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ ऐड में भी नजर आ चुकी हैं।

PREV
19
दो चोटी, सलवार सूट में कभी ऐसी दिखती थी उतरन की एक्ट्रेस, भोजपुरी समेत सलमान संग भी कर चुकी काम
भोजपुरी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत के दौरान वो बेहद ही सिंपल लाइफ जीया करती थीं। गरीब परिवार से होने के कारण एक्ट्रे को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
29
टीवी इंडस्ट्री का रुख करने से पहले रश्मि 'नदिया के तीर' 'कंगना खनके पिया के अंगना', 'तोहसे प्यार बा' और 'बंधन टूटे ना' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
39
रश्मि को हिंदी टीवी सीरियल में पहला ब्रेक 'उतरन' से मिला। इस सीरियल में उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया। इसके बाद रश्मि ने कई शोज किए। लेकिन, उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' से मिली।
49
इसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के अपोजिट रोल प्ले किया था। छोटे पर्दे पर दोनों की जोड़ी को साथ काफी पसंद किया जाने लगा था। इसके अलावा रश्मि डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।
59
रश्मि देसाई टीवी शोज के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने 2012 में टीवी एक्टर नंदिश संधू के साथ शादी की थी, लेकिन इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और शादी के चार साल में ही दोनों का तलाक हो गया था।
69
रश्मि के तलाक के पीछे की वजह बताई जाती है कि नंदिश की जिंदगी में उनकी फीमेल फ्रेंड्स का होना तलाक का कारण बनीं। साथ ही नंदीश का फ्लर्टी नेचर भी बताया गया।
79
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में रश्मि देसाई इन दिनों अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर शो का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। रश्मि इन दिनों बिग बॉस में अरहान के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन, इससे पहले वो उनकी शादी नंदिश से हुई थी फिर तलाक भी हो गया था।
89
बहरहाल, अगर रश्मि के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ रही हैं। इस शो में भी वो अरहान के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। अरहान खान ने एक्ट्रेस को शो के बीच में ही शादी के लिए प्रपोज किया था।
99
लेकिन, पर्सनल लाइफ को लेकर बार-बार अरहान के चर्चा करने की वजह से रश्मि ने अरहान के साथ अपनी रिलेशनशिप तोड़ने का फैसला कर लिया है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि वो शो के खत्म होने के बाद अरहान के साथ रिश्ता रखती हैं या फिर खत्म करती हैं।

Recommended Stories