Bigg Boss: टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट ने पार की हदें, सिद्धार्थ की हालत देख रो पड़ीं रश्मि

Published : Oct 03, 2019, 01:04 PM ISTUpdated : Oct 03, 2019, 01:08 PM IST

मुंबई। बिग बॉस सीजन 13 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसमें कंटेस्टेंट को नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार के एपिसोड में शो के अंदर जबर्दस्त इमोशनल और रोमांटिक ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, बुधवार को सभी कंटेस्टेंट के लिए घर में इस सीजन का लग्जरी टास्क रखा गया। इस दौरान कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को खूब टॉर्चर किया। इस टास्क बिग बॉस 13 हॉस्पिटल नाम दिया गया था, जिसमें घर के सदस्यों को एक-दूसरे का इलाज करवाना था। टास्क में घर के मेंबर्स को दो टीमों में बांट दिया गया था। जिसमें एक टीम डॉक्टरों की तो दूसरी मरीजों की थी।  

PREV
16
Bigg Boss: टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट ने पार की हदें, सिद्धार्थ की हालत देख रो पड़ीं रश्मि
पहले मरीज बने सिद्धार्थ शुक्ला ने जमकर सहा टॉर्चर : टास्क में सबसे पहले मरीज बने सिद्धार्थ शुक्ला। इस दौरान डॉक्टर बने पारस छाबड़ा और देवोलीना ने पहले सिद्धार्थ को कीचड़ और गोबर से नहलाया और इसके बाद उन पर बर्फ रख दी। हालांकि इसके बावजूद सिद्धार्थ ने हार नहीं मानी और अपनी जगह पर डटे रहे।
26
सिद्धार्थ की हालत देख रो पड़ीं रश्मि : मरीज बने सिद्धार्थ शुक्ला को जब बुरी तरह से टार्चर किया गया तो उनकी किचन पार्टनर रश्मि देसाई अपने आंसू नहीं रोक पाईं। एक बार तो सिद्धार्थ को टॉर्चर होता देख रश्मि जोर से चीख पड़ीं। बता दें कि रश्मि पहले भी कह चुकी हैं कि मेरा बेड फ्रेंड फॉरएवर ख्याल रखता है मेरा। सिद्धार्थ के लिए रश्मि के दिल में इतना अपनापन देखकर तो यही लगता है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं।
36
कोइना और सिद्धार्थ डे भी जीते : टास्क के दौरान अगले मरीज कोइना मित्रा और सिद्धार्थ डे बने। इन दोनों का इलाज करने का काम दिलजीत कौर और माहिरा सिंह को मिला था। कोइना और सिद्धार्थ भी टास्क के दौरान जमे रहे। इसके चलते बिग बॉस 13 के दोनों मरीज जीत गए।
46
शहनाज गिल और पारस में हुई मीठी नोकझोंक : शो में शहनाज और पारस के बीच पहले तो मीठी तकरार हुई। इसके बाद शहनाज ने पारस छाबड़ा की मालिश की। दरअसल, पारस ने कहा कि बिग बॉस में अब कोई लड़का नहीं, बल्कि नई लड़की आनी चाहिए। इस पर शहनाज ने कहा- अब भी तेरा मन नहीं भरा। इसके बाद पारस ने कहा- तू चुप कर और उसकी मसाजें कर जिसकी कल कर रही थी।
56
शहनाज ने की पारस छाबड़ा की मसाज : इस पर शहनाज ने कहा- मैं सिद्धार्थ की मालिश कर रही थी। बाद में पारस ने शिकायती लहजे में कहा, तूने मेरी मसाज क्यों नहीं की। जवाब में शहनाज ने कहा, तेरे पास तो बहुत ऑप्शन हैं। थोड़ी देर बाद शहनाज ने पारस छाबड़ा की जमकर मसाज की।
66
डॉक्टर-मरीज टास्क के दौरान पारस छाबड़ा और देवोलीना का टॉर्चर झेलते सिद्धार्थ शुक्ला।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories