दूसरी शादी को लेकर रश्मि देसाई ने जो कहा उसे सुनकर शॉक्ड रह गए चाहने वाले, प्लानिंग भी बताई

मुंबई. कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकी रश्मि देसाई को रियलिटी शो बिग बॉस 13 से खूब पॉपुलैरिटी मिली। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उन्हें एकता कपूर का शो नागिन 4 में काम करने का मौका मिला। रश्मि ने टीवी की संस्कारी बहू के रूप में खूब नाम कमाया है। बिग बॉस के घर में रश्मि की असल जिंदगी बड़े ही करीब से देखने को मिली थी। चाहे वो रश्मि की पहली शादी का टूटना हो या फिर अरहान खान के साथ ब्रेकअप हो, शो में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रश्मि फिलहाल घरवालों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। वह अपने भाई के बच्चों के साथ एन्जॉय कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 11:06 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 07:30 PM IST
18
दूसरी शादी को लेकर रश्मि देसाई ने जो कहा उसे सुनकर शॉक्ड रह गए चाहने वाले, प्लानिंग भी बताई
बिग बॉस शो खत्म होने के बाद भी रश्मि अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं। इस बीच रश्मि ने अपनी दूसरी शादी के बारे में भी बात की है।
28
दूसरी शादी के प्लॉन के बारे में पिंकविला से बात करते हुए रश्मि ने बताया, मैं इस समय बिग बॉस 13 के बाद मिले स्टारडम को खुल कर जी रही हूं। फिलहाल मेरे शादी के बारे में कोई भी प्लॉन्स नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं आगे चलकर शादी नहीं करूंगी। सही पार्टनर मिलने पर मैं शादी के बारे में जरूर सोचूंगी।
38
रश्मि ने बताया कि बिग बॉस 13 के घर ने उनको बहुत कुछ सिखाया है। जिसकी वजह से वे अब सोच समझ कर फैसले लेने लगी हैं।
48
हाल ही में रश्मि ने खुलासा किया था कि शादी टूटने के बाद चार साल तक उनको डिप्रेशन में रहना पड़ गया था। वे गहरे सदमे में चली गई थी। उस समय में रश्मि किसी की भी शक्ल नहीं देखना चाहती थीं।
58
रश्मि का कहना था कि जब जिंदगी उम्मीद के मुताबिक नहीं चलती है तो कुछ ऐसे ही कदम मजबूरी में उठ जाते हैं। वो उस समय अपनी असलियत का समना नहीं करना चाहती थीं।
68
रश्मि कहती हैं कि उस समय उनका करियर शानदार चल रहा था। उन्हें अपना काम बहुत पसंद है। इसी वजह से डिप्रेशन में होने के बाद भी काम के साथ कोई समझौता नहीं किया। उनका मानना है कि लगातार काम करने की वजह से ही वो डिप्रेशन से बाहर आ पाई हैं।
78
रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' में भी नजर आ चुकी हैं।
88
रश्मि के वर्कफ्रंट की बात करें तो ह एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 4' में काम कर रही हैं। इससे पहले वो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos