हाथ में वाइन का गिलास लिए दिखीं रश्मि देसाई तो फैंस ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से किए ऐसे सवाल

मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस लगातार अपने फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रश्मि देसाई ने हाथ में शराब का गिलास लिए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। एक्ट्रेस के हाथ में शराब का ग्लास देख फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान से शराब से जुड़ा सवाल किया और वो परेशान हो गए। एक्ट्रेस को हाथ में शराब का ग्लास लिए देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स...
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2020 6:27 AM IST / Updated: Nov 14 2020, 01:21 PM IST
17
हाथ में वाइन का गिलास लिए दिखीं रश्मि देसाई तो फैंस ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से किए ऐसे सवाल

रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर अपनी जो फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ शॉट्स पहना हुआ है और हाथ में वाइन का ग्लास लिया हुआ है। एक्ट्रेस को ऐसे देख सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'हमारी पार्टी कब होगी, वो शाम कब आएगी मिट्ठू।'

27

वहीं, बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने 'चियर्स' का कमेंट किया। एक यूजर ने उन्हें हाथ में वाइन ग्लास लिए देखकर आपत्ति जताई है और लिखा, 'बिल्कुल भी सही बात नहीं है।' इसी तरह से यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

37

अरहान खान ने इंस्टा स्टोरी में फैंस से सवाल-जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान कई लोगों ने अरहान से पूछा कि 'क्या वो शराब पीते हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप शराब पीते हैं या प्रमोट करते हैं, प्लीज जवाब दीजिए, ये फैंस के लिए जरूरी है'। इसके जवाब में अरहान ने लिखा, 'नहीं, मैं शराब नहीं पीता, तो प्रमोट करने का तो सवाल ही नहीं उठता'।

47

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या एक इन्फ्लूएंसर होने के नाते क्या लोगों का सोशल मीडिया पर ऐल्कोहॉल प्रमोट करना ठीक है'। इस तरह के सवालों का लगातार सामना करने पर अरहान ने लिखा, 'क्यों बार-बार लोग मुझसे इस तरह के सवाल कर रहे हैं। इस बारे में मुझे 100 से ज्यादा लोगों के मैसेज आ चुके हैं। मैं आखिरी बार ये बता रहा हूं कि मैं इस तरह की चीजें प्रमोट नहीं करता और ना ही पीता हूं'।

57

बता दें कि रश्मि देसाई और अरहान खान लंबे समय तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों को साथ रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी देखा गया था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे। सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर खुलासा करते हुए बताया था कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं और उनका बेटा भी है। 

67

इस बात से रश्मि पूरी तरह अनजान थीं। इसके अलावा अरहान ने बिना रश्मि की अनुमति के उनका घर और पैसे दोनों इस्तेमाल किया था, इस खुलासे के बाद एक्टर काफी सुर्खियों में आ गए थे।

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos