खुले बाल और यलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं रश्मि देसाई, टीवी की नागिन के साथ यूं एन्जॉय की पार्टी

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर डिजाइनर मनाली जगताप (Manali Jatap) ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान मनाली ने जुहू में एक ग्रैंड पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड की कई शख्सियतों ने शिरकत की। पार्टी में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) भी पहुंचीं। इस दौरान रश्मि खुले बाल और यलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रश्मि ने ड्रेस से मैच करता हुआ बैग भी कैरी किया था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। रश्मि का लुक देखकर सोशल मीडिया पर लोग खुलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 9:42 AM IST
17
खुले बाल और यलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं रश्मि देसाई, टीवी की नागिन के साथ यूं एन्जॉय की पार्टी

रश्मि की फोटो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- रश्मि देसाई लुक सो गॉर्जियस। वहीं एक और शख्स ने कहा- रश्मि सुंदर होने के साथ ही स्टनिंग अवतार में नजर आ रही हैं। 

27

बता दें कि इस बर्थडे पार्टी में रश्मि देसाई के अलावा टीवी की 'नागिन' सुरभि चांदना भी पहुंचीं। सुरभि पिंक और यलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सुरभि और रश्मि ने मनाली जगताप के साथ फोटो क्लिक करवाई। 

37

इनके अलावा पार्टी में एक्टर राहुल देव और उनकी लिव-इन पार्टनर मुग्धा गोडसे भी नजर आईं। बता दें कि मुग्धा उम्र में राहुल देव से 14 साल छोटी हैं। राहुल और मुग्धा की मुलाकात एक शादी में हुई थी और इसके बाद इनकी दोस्ती हो गई। राहुल की पहली पत्नी रीना की कैंसर से मौत हो चुकी है। 

47

मनाली जगताप और दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करतीं रश्मि देसाई।

57

डिजाइनर रोहित वर्मा और मनाली जगताप के साथ रश्मि देसाई।

67

मुग्धा गोडसे के साथ मनाली जगताप। दूसरी ओर फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करतीं रश्मि।

77

डिजाइनर रोहित वर्मा, मनाली जगताप, रश्मि देसाई व अन्य।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos