इनके अलावा पार्टी में एक्टर राहुल देव और उनकी लिव-इन पार्टनर मुग्धा गोडसे भी नजर आईं। बता दें कि मुग्धा उम्र में राहुल देव से 14 साल छोटी हैं। राहुल और मुग्धा की मुलाकात एक शादी में हुई थी और इसके बाद इनकी दोस्ती हो गई। राहुल की पहली पत्नी रीना की कैंसर से मौत हो चुकी है।