कृष्णा की बहन के कंधे पर सिर रख फूट फूटकर रोईं रश्मि देसाई, बोली, अंदर ही अंदर घुट रही हूं

Published : Jan 17, 2020, 06:02 PM ISTUpdated : Jan 19, 2020, 01:01 PM IST

मुंबई। बिग बॉस में इन दिनों कंटेस्टेंट की फैमिली के खास मेंबर उनसे मिलने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को रश्मि देसाई के भाई बुलंद देसाई के बच्चे (स्वस्तिक और भव्या) पहुंचे। अपने भतीजे और भतीजी से मिलते ही रश्मि इमोशनल हो गईं। इसके बाद दोनों रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती कराते हैं। इससे पहले गुरुवार के एपिसोड में भी रश्मि अपने आंसू नहीं रोक सकीं और जोर-जोर से रो पड़ीं। 

PREV
16
कृष्णा की बहन के कंधे पर सिर रख फूट फूटकर रोईं रश्मि देसाई, बोली, अंदर ही अंदर घुट रही हूं
रश्मि अपनी फ्रेंड और कृष्णा की बहन आरती सिंह के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रही थीं। इसी बीच वो इमोशनल होकर रो पड़ीं।
26
दरअसल, आरती रश्मि से अरहान खान के बारे में बात कर रही थीं। इसी बीच रश्मि रो पड़ीं। रश्मि ने कहा कि वो जिंदगी बेहद अकेला महसूस कर रही हैं। यहां तक कि इसी अकेलेपन की वजह से वो अपनी हंसी तक भूल गई हैं।
36
रश्मि ने रोते हुए कहा, कभी-कभी तो मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मेरे कोई सपने ही नहीं बचे हैं। मेरे जो अपने हैं वो भी अब मेरे नहीं रहे। मैं अब इन सबसे थक चुकी हूं और जिंदगी से तंग आ गई हूं।
46
रश्मि ने कहा, मैं अंदर ही अंदर घुट रही हूं। पिछले 3 महीने मेरे लिए काफी कठिन रहे हैं। पहले मुझे लगता था कि सबकुछ ठीक हो जाएगा और मैं संभाल लूंगी लेकिन अब मेरा दम घुटता है।
56
बता दें कि सलमान खान ने जब बिग बॉस में अरहान की पहली शादी और बच्चे का जिक्र किया था, तो रश्मि काफी परेशान हो गई थीं। इसके बाद भी वो फूट-फूटकर रोई थीं। हालांकि सलमान की समझाइश के बाद रश्मि ने अरहान को माफ कर दिया था।
66
आरती और देवोलीना नहीं चाहती थीं कि रश्मि अरहान को एक और मौका दें। देवोलीना तो ये तक कह चुकी हैं कि रश्मि को अरहान से ब्रेकअप कर लेना चाहिए।

Recommended Stories