Published : Oct 11, 2020, 05:32 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 10:43 AM IST
मुंबई. टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर रोनित रॉय (ronit roy) 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1965 को नागपुर में हुआ था। रोनित को छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) भी कहा जाता और यह संयोग ही कि उनका जन्मदिन भी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन वाले दिन ही होता है। रोनित हिंदू बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अहमदाबाद में पले-बढ़े रोनित ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। कोर्स करने के बाद वो मुंबई आ गए और इस दौरान वे सुभाष घई के घर पर रहने लगे।
रोनित का मन था कि वो एक्टिंग करें लेकिन उनके लिए रोल पाना आसान नहीं था। सुभाष घई ने भी उन्हें समझाया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना काफी मुश्किल है इसलिए उन्होंने मुंबई के एक होटल में ट्रेनी की नौकरी कर ली।
210
इस नौकरी के दौरान रोनित को काफी दिक्कतें हुईं। वो होटल में बर्तन धोने से लेकर टेबल साफ करने तक का काम किया करते थे।
310
लंबे समय तक स्ट्रगल के बाद रोनित को 1992 में 'जान तेरे नाम' फिल्म में लीड रोल मिला। फिल्म ठीक रही लेकिन रोनित के करियर को वो उड़ान नहीं मिली जो वो चाहते थे।
410
रोनित ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'कमाल' से की थी। फिल्मों में रोल ना मिलने की वजह से उन्होंने टीवी में काम करना शुरू किया था।
510
रोनित ने एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में काम किया था। बाद में एकता ने उन्हें 'क्योंकि...' में लीड रोल ऑफर किया था। और इन्हीं दो सीरियलों ने उनकी किस्मत बदल दी। एक्टिंग के साथ रोनित एक बिजनेसमैन भी हैं। उनकी सिक्युरिटी कंपनी है।
610
रोनित टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें अदालत शो की वजह से केडी पाठक के नाम से भी जाना जाता है।
710
रोनित की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं। रोनित ने पहली शादी 1991 में की थी। पहली शादी से रोनित की एक बेटी है। पहली पत्नी से तलाक के बाद रोनित ने एक्ट्रेस नीलम सिंह से 2003 में दूसरी शादी की। रोनित और नीलम के दो बच्चे हैं।
810
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह करियर के शुरुआती दिनों में दो साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान आमिर से काफी कुछ सीखने को मिला।
910
रोनित ने बताया था कि मैंने अपनी कंपनी शुरू की थी क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था। उस समय खुशकिस्मती से मुझे आमिर के साथ काम करने का वक्त मिला। आमिर ने उनकी मदद भी।
1010
बता दें कि वे Ace Security and Protection agency नाम की कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान सहित कई स्टार्स को सुरक्षा प्रदान कर चुकी है।