मां बनने से पहले 'छोटी बहू' पूरी करना चाहती है ये ख्वाहिश, बोली- बच्चा होते ही बढ़ जाएंगी जिम्मेदारियां

Published : Jul 04, 2021, 06:47 PM IST

मुंबई। TV सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू का रोल कर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक बिग बॉस 14 जीतने के बाद एक बार फिर अपने काम में व्यस्त हो गई हैं। रुबीना टीवी सीरियल के अलावा म्यूजिक वीडियो की भी शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच रुबीना दिलाइक ने इस बात का खुलासा भी किया है कि वो कब मां बनने वाली हैं। साथ ही रुबीना ने ये भी बताया है कि वो अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ दोबारा शादी करने वाली हैं।   

PREV
111
मां बनने से पहले 'छोटी बहू' पूरी करना चाहती है ये ख्वाहिश, बोली- बच्चा होते ही बढ़ जाएंगी जिम्मेदारियां

एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा- मैं फिलहाल फैमिली प्लानिंग के बारे में नहीं सोच रही हूं। हम दोनों अपनी जिंदगी के हर लम्हे को खुलकर एन्जॉय करना चाहते हैं। हमें किसी बात की जल्दबाजी नहीं है। समय के साथ हम दोनों का रिश्ता और भी निखरता जा रहा है।
 

211

रुबीना ने कहा कि सबकुछ ठीक होने के बाद ही हम दोनों पेरेंट्स बनने के बारे में सोचेंगे। फिलहाल हमारा फोकस काम पर है। ये बात हमारी फैमिली भी जानती है। हमारे परिवार ने भी हम दोनों पर कभी दवाब नहीं बनाया। हम दोनों और भी ज्यादा एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। 

311

अपनी दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा- मैं और अभिनव दोबारा शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जुलाई के आखिर तक हम दोबारा शादी कर सकते हैं। हालांकि, अब तक हमारा वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। देश से बाहर जाने के लिए पहले हमें वैक्सीनेशन कराना होगा। मैं हमेशा से समंदर किनारे शादी करना चाहती थी। इस बार मैं अपना ये सपना पूरा करने वाली हूं।

411

बता दें कि बिग बॉस में अपने साथी कलाकार अली गोनी से बात करते हुए रुबीना ने कहा था कि अभी वो कम से कम 4 से 5 साल तक मां नहीं बनना चाहती हैं। इस पर अली ने कहा कि इतना गैप कुछ ज्‍यादा नहीं हो गया। इसके जवाब में रुबीना ने कहा था कि  उनकी एक इच्‍छा है, जिसके पूरा हो जाने के बाद ही वो अपने पति के साथ बेबी प्‍लान करेंगी।

511

रुबीना ने कहा था कि पहले वो पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं। उन्‍हें ट्रैवलिंग का बहुत शौक है और मां बनने से पहले, वो अपने इस शौक को पूरा करना चाहती हैं। इस पर अली ने कहा था कि बच्‍चा होने के बाद भी वो ट्रैवलिंग कर सकती हैं लेकिन रुबीना ने कहा कि बच्‍चा होने के बाद कई जिम्‍मेदारियों की वजह से शायद वो उतना ट्रैवल ना कर पाएं। इसलिए वो पहले पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं और उसके बाद मां बनने के बारे में सोचेंगी।

611

बता दें कि 26 अगस्त, 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।

711

इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे बेहद स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।"
 

811

रुबीना ने बताया था कि हम दोनों कि बातचीत एक फोटोशूट से शुरू हुई। अभिनव ने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया और पूछा कि क्या मैं उसे अपने फोटोशूट का मौका दूंगी? मैं अचंभे में थी कि यह लड़का है कौन?" रुबीना के मुताबिक, बाद में उन्हें लगा कि यह वही लड़का है, जिसके लिए हर लड़की सपना देखती है। फाइनली, पहल खुद रुबीना ने की।

911

अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते थे। एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"

1011

रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

1111

वहीं लुधियाना, पंजाब के रहने वाले अभिनव शुक्ला 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं। टीवी पर उन्होंने 'जर्सी नंबर 10', 'गीत', 'छोटी बहू' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में काम किया है।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories