पिंक बिकिनी में समंदर किनारे अठखेलियां करती दिखी रुबीना दिलैक, बीच पर दिखाईं कातिलाना अदाएं : PHOTOS

Published : Sep 29, 2021, 02:10 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू का रोल कर फेमस हुई रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों मालदीव (Maldives) में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। रुबीना यहां पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ पहुंचीं हैं। रुबीना ने सोशल मीडिया पर मालदीव्स ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो पिंक कलर की बिकिनी में समंदर किनारे अठखेलियां करती नजर आ रही हैं। एक फोटो में रुबीना जहां बड़ी-सी हैट लगाए पोज दे रही हैं तो एक अन्य फोटो में वो बिकिनी में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। बता दें कि मालदीव से पहले रुबीना पति और दोस्तों संग वेकेशन पर केरल गई थीं। इस वजह से मालदीव्स पहुचीं हैं रुबीना..

PREV
18
पिंक बिकिनी में समंदर किनारे अठखेलियां करती दिखी रुबीना दिलैक, बीच पर दिखाईं कातिलाना अदाएं : PHOTOS

दरअसल, रुबीना यहां अभिनव का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची हैं। एक फोटो में रुबीना दिलैक मालदीव्स के नीले समंदर किनारे बीच पर बिकिनी पहने मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और ब्लैक गॉगल पहन रखा है। इस फोटो में रुबीना की गॉर्जियस लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

28

रुबीना ने अलग-अलग तस्वीरों में फोटो क्लिक करवाई हैं। कभी वो यैलो बिकिनी टॉप, मल्टीकलर राउंड हैट और ग्रे कलर की थाई स्लिट स्कर्ट में नजर आईं तो कभी उन्होंने हाई थाई स्लिट फ्लोरल मैक्सी गाउन पहनकर पोज दिए। 

38

एक तस्वीर में रुबीना समंदर किनारे रिलैक्स मूड में लेटी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बड़ी-सी हैट से अपने चेहरा को ढंक रखा है। रुबीना की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनके लुक को स्टनिंग तो कोई गॉर्जियस बताते हुए कमेंट कर रहा है। कुछ लोगों ने फायर इमोजी भी शेयर किए हैं। 

48

बता दें कि 26 अगस्त, 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।

58

इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे बेहद स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।"

68

रुबीना ने बताया था कि हम दोनों कि बातचीत एक फोटोशूट से शुरू हुई। अभिनव ने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया और पूछा कि क्या मैं उसे अपने फोटोशूट का मौका दूंगी? मैं अचंभे में थी कि यह लड़का है कौन?" रुबीना के मुताबिक, बाद में उन्हें लगा कि यह वही लड़का है, जिसके लिए हर लड़की सपना देखती है। फाइनली, पहल खुद रुबीना ने की।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है। 

88

वहीं लुधियाना, पंजाब के रहने वाले अभिनव शुक्ला 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं। टीवी पर उन्होंने 'जर्सी नंबर 10', 'गीत', 'छोटी बहू' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने बिना सोचे-समझे सरेआम खोल दी बेटी की पोल, बताया किस बात को लेकर डर के मारे भागती है घर से

ये भी पढ़ें- इनको देखते ही कभी कपड़े तो कभी बाल ठीक करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां

ये भी पढ़ें- कभी मासूम और भोली दिखने वाली TV की इस नागिन को अब देख नहीं होता यकीन, कातिलाना अदाओं से कर रही सबको घायल

ये भी पढ़ें- दिल लगाने और धोखा देने में माहिर है रणबीर कपूर, इस एक्ट्रेस ने तो किसी दूसरी के साथ पकड़ा था रंगे हाथ 

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप, बढ़ा वजन और 'बाहुबली' के चेहरे पर धब्बे देख चौंक गए लोग, एक बोला- कितना डरावना लग रहा है

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories