टीवी की गोपी बहू की बहन को ब्वॉयफ्रेंड ने शादी के लिए बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज

Published : Mar 07, 2020, 12:38 PM IST

मुंबई. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके साथ ही इसमें उनकी बहन का रोल प्ले करने वाली भाविनी पुरोहित थीं। रील लाइफ से हटकर अब उनकी रियल लाइफ में एक नया चैप्टर शुरू हो गया है। उनके बॉयफ्रेंड धवल दवे ने उन्हें शादी के लिए बीच सड़क पर घुटनों के बल बैठकर एकदम फिल्मी अंदाज में प्रपोज कर दिया है। सोशल मीडिया पर भाविनी ने वीडियो शेयर कर खबर को कंफर्म किया।

PREV
110
टीवी की गोपी बहू की बहन को ब्वॉयफ्रेंड ने शादी के लिए बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज
धवल का एक्ट्रेस को फिल्मी अंदाज में प्रपोज करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो सलमान खान के गाने पर 'तनु लेके मैं जावांगा' पर डांस भी करते दिख रहे हैं।
210
वीडियो की शुरुआत में धवल प्रपोजल की पूरी प्लानिंग के बारे में बताते दिख रहे हैं। भाविनी ने इस प्रपोजल को ड्रीम प्रपोजल बताया है। इसके लिए उन्होंने काफी कुछ तैयारियां भी की है।
310
इसके साथ ही भविनी ने लिखा, 'फाइनली ये हो गया। तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज हो। मैं हर दिन तुम्हारे प्यार में हूं। तुम मेरे लिए सबकुछ हो। तुम ही हो जिसके लिए मैं सासें ले रही हूं। थैंक्यू।' वीडियो में आखिरी में एक्ट्रेस ब्वॉयफ्रेंड के इस प्रपोजल से काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं।
410
बता दें, भाविनी और धवल की रोका सेरेमनी हो चुकी है और जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। धवल ने सोशल मीडिया पर रोका की तस्वीरें शेयर की थी। शादी की डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
510
बहरहाल, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो भाविनी के मंगेतर धवल सोशल मीडिया ब्लॉगर हैं। इसके अलावा वे बिजनेस भी करते हैं।
610
वहीं, भाविनी ने 'साथ निभाना साथिया' में देवोलीना भट्टाचार्जी की बहन का किरदार निभाया था। इसमें वो नेगेटिव रोल प्ले करती नजर आई थीं। इस सीरियल ने उन्हें पहचान दिलाई और आज वे घर-घर में राधा के नाम से मशहूर हैं।
710
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करते धवल दवे।
810
नाचते हुए धवल दवे।
910
गर्लफ्रेंड भाविनी को नाचने के लिए लेकर आते धवल दवे।
1010
भाविनी और धवल नाचते हुए।

Recommended Stories