'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस शादी के सालभर बाद ही बनीं बेटे की मां, ये रखा लाडले का नाम

Published : Feb 22, 2020, 05:28 PM ISTUpdated : Feb 28, 2020, 10:14 AM IST

मुंबई. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस लवलीन कौर सासन ने मां बन गई है। उन्होंने 19 फरवरी को बेटे को जन्म दिया। बेटे के आने से कपल बेहद खुश है। लवलीन ने बेटे का नाम रॉयस रखा है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि रॉयस हमारे लिए ईश्वर का सबसे बड़ा तोहफा है। हम इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। हम उन डॉक्टरों के बहुत शुक्रगुजार हैं जिनकी वजह से मेरी डिलिवरी आसानी से हो पाई।

PREV
16
'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस शादी के सालभर बाद ही बनीं बेटे की मां, ये रखा लाडले का नाम
बता दें कि लवलीन ने सालभर पहले यानी 10 फरवरी को साउथ इंडियन ब्वॉयफ्रेंड कौशिक कृष्‍णमूर्ति से दो रीति-रिवाजों से शादी की थी।
26
लवलीन-कौशिक ने वसंत पंचमी के दिन अमृतसर में सात फेरे लिए थे। इसके बाद बेंगलुरु में साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की थी।
36
बता दें कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय डेट कर रहे थे। दोनों ने 2018 मार्च में सगाई की थी।
46
लवलीन ने 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कितनी मोहब्बत है', 'सावधान इंडिया', 'अनामिका', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'कैसा ये इश्क है' जैसी टीवी शोज में काम किया है।
56
शादी के बाद दोनों मालदीव हनीमून मनाने गए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला हुआ है, दोनों लौट आए थे और शहीद जवान के परिवार से मिलने गए थे।
66
लवलीन ने बेंगलुरु के पास स्थित गांव हुडीगेर में जवान एच गुरु के परिजनों से मुलाकात की थी। लवलीन ने जवान की पत्नी को आर्थिक मदद भी की।

Recommended Stories