उन्होंने कहा- मैं कई सालों से सीरियल्स का हिस्सा रही हूं। भगवान की दुआ से, मैंने कई सीरियस और पावरफुल रोल प्ले किए हैं। कई सीरियल्स में मेरा किरदार स्ट्रॉन्ग दिखाया है, जिनकी वजह से मुझे कॉमेडी में मौका मिलना आसान बात नहीं थी। साथ मिभाना साथिया ने मुझे नाम और फेम दिया, लेकिन इस शो में केवल कॉमेडी थी, जो मैं दिल से करना चाहती थी।