इधर बढ़ रही आसिम से नजदीकियां उधर पंजाब की ऐश्वर्या की दोस्त ने किया ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस और रोमांटिक सीन देखने के लिए मिल रहा है। पहले घर में सिद्धार्थ और देवोलीना के बीच लव केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। अब खुद को पंजाब की ऐश्वर्या कहने वाली कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना और आसिम रिआज के बीच देखने के लिए मिल रही है। लेकिन इस बढ़ती नजदीकियों के बीच उनके ब्वॉयफ्रेंड का खुलासा हुआ है और वो भी हिमांशी की दोस्त ने किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 1:23 PM
16
इधर बढ़ रही आसिम से नजदीकियां उधर पंजाब की ऐश्वर्या की दोस्त ने किया ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा
हिमांशी की दोस्त निधी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उनके ब्वॉयफ्रेंड के सरनेम और एमी के साथ हिमांशी के रिलेशन का खुलासा किया है। निधी ने कहा कि एमी विर्क के साथ हिमांशी के रिलेशन को लेकर लोग कन्फ्यूज हैं। इसके पीछे की दो वजहें है।
26
पहली वजह ये है कि दोनों के ही सरनेम एक जैसे हैं। दूसरा ये कि पिछले दिनों एक मैगेजीन शूट के लिए हिमांशी और एमी जब साथ नजर आए तो फैंस को लगा कि ये फोटो उनकी इंगेजमेंट की है इस वजह से लोगों को एम्मी और हिमांशी के रिलेशन को लेकर मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई है। निधी ने आगे बताया कि हिमांशी अपने ब्वॉयफ्रेंड को उसके निकनेम से पुकारती हैं इसलिए लोगों को लगा कि एमी ही हिमांशी के ब्वॉयफ्रेंड हैं।
36
निधी ने इस बात को भी साफ कर दिया कि हिमांशी ऑफिशियली इंगेजड नहीं हैं लेकिन वो एक कमिटेड रिलेशनशिप में हैं, वो जो अंगूठी पहनती हैं। वो उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें गिफ्ट की हुई है। दोनों पिछले 9 साल से रिलेशनशिप में हैं। इसलिए शायद वो इंगेजड शब्द का इस्तेमाल करती हैं।
46
इन दिनों बिग बॉस में हिमांशी खुराना और आसिम रिआज की लव कैमिस्ट्री लोग जरूर पसंद कर रहे हैं। हालांकि एक बार शो में हिमांशी ने रिलेशनशिप में होने का जिक्र भी किया था और आसिम को आगाह किया था कि वो उनके साथ फ्लर्ट ना करें क्योंकि वो पहले से ही इंगेजड हैं। अब इन दिनों दोनों की शानदार लव कैमिस्ट्री फैंस पसंद कर रहे हैं।
56
हाल ही में हिमांशी का बर्थडे था। तब भी आसिम उनकी खूबसूरती पर फिदा हुए थे और रोमांटिक अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया था। आसिम ने हिमांशी के गले पर KISS कर उन्हें बर्थडे विश किया था, इससे वो आसिम से काफी इंप्रेस भी हुई थीं।
66
इसके साथ ही आसिम ने हिमांशी के लिए दिल की शेप वाला पराठा बनाकर दिया था। इसे देखकर उनकी खुशी की ठिकाना नहीं था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos