सनी लियोनी से पामेल एंडरसन तक, 'बिग बॉस' के घर में ये विदेशी स्टार्स मचा चुके हैं तहलका: PHOTOS
मुंबई. टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन रविवार, 29 सितंबर से टेलिकास्ट किया जा रहा है। हर सीजन की तरह ही इस बार भी शो में खूब सारा ड्रामा और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला समेत कई नाम सामने आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में एक खास बात ये भी है कि इसमें पहले के कुछ सीजनों में विदेशी सितारों का भी जलवा देखने के लिए मिला था, जिसमें सनी लियोनी से लेकर 'बेवॉच' स्टार पामेल एंडर्सन तक तमाम विदेशी सितारे शिरकत कर चुके हैं।
Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2019 4:40 AM IST / Updated: Sep 29 2019, 10:11 AM IST
बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' से डेब्यू करने वाली ब्रिटिश-मौरिशियन मॉडल हेजल ने बिग बॉस के 7वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शिरकत की थी, लेकिन वो इस सीजन में ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई थीं और महज एक हफ्ते में ही उनकी विदाई हो गई थी। गौहर खान इस सीजन की विनर थीं।
'बिग बॉस' के घर में वीना मलिक और अश्मित पटेल का रोमांस तो सभी को याद ही होगा। वैसे भी आखिर कोई उसे कैसे भूल सकता है। दोनों ने अपने रोमांस से इतना तहलका जो मचा रखा था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बिग बॉस के चौथे सीजन में नजर आईं थीं। वीना इस सीजन के फाइनल 6 कंटेस्टेंट में से एक थीं। इसकी विनर श्वेता तिवारी थीं।
'बेवॉच' स्टार पामेला एंडरसन ने बिग बॉस के चौथे सीजन में आकर तहलका मचाया था। माधुरी दीक्षित के 'धक धक' गाने पर नाचने से लेकर हाउसमेट्स के लिए देसी खाना बनाने तक, अपनी एक्टिविटी से पामेला ने सभी का दिल जीत लिया था। टॉवल में उनके डांस ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं थी। इस सीजन में श्वेता तिवारी, सारा खान, मनोज तिवारी और अश्मित पटेल कंटेस्टेंट थे। इस सीजन की विनर श्वेता तिवारी रही थी।
विदेशी मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात 'बिग बॉस' सीजन 7 का हिस्सा रही थीं। शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। इस सीजन को गौहर खान ने जीता था।
'बिग बॉस' के घर में सनी लियोनी की एंट्री 2011 में पांचवें सीजन में हुई थी। सनी के आते ही जैसे कोहराम मच गया था। उनकी एंट्री बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हुई थी। इस दौरान घर में कंटेस्टेंट उनके दीवाने हुए जा रहे थे। इसके साथ ही घर के बाहर लोगों द्वारा शो पर पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया जा रहा था। खबरों की मानें तो शो में ही महेश भट्ट ने एक्ट्रेस को 'जिस्म 2' ऑफर की थी। इस सीजन को टीवी एक्टर जूही परमार ने जीता था।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एंड्र्यू सायमंड्स भी 'बिग बॉस' के घर में अपनी भागीदारी दर्ज करा चुके हैं। सायमंड्स दो हफ्तों के लिए 'बिग बॉस 5' में आए थे। इस सीजन की विनर जूही परमार थीं।