बिग बॉस में जो अब तक नहीं हुआ इस बार होगा, कंटेस्टेंट्स करेंगे वो काम देखकर शॉक्ड रह जाएंगे सभी

मुंबई. कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसी वायरस की वजह से रोज कई लोगों की जान भी जा रही है। भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 2 शुरू हो गया है। इसमें लोगों को घर से बाहर निकले के साथ कई सुविधाएं भी दी गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान खान के शो बिग बॉस के नए सीजन में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बार शो में वो होगा अभी तक कभी नहीं हुआ। खबरों की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल होगी और इसकी शूटिंग सलमान के फॉर्महाउस पर होगी। जल्दी ही शो के कंटेस्टेंट्स के भी नाम सामने आएंगे और शूटिंग भी शुरू होगी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 5:15 PM / Updated: Jul 15 2020, 10:19 AM IST
18
बिग बॉस में जो अब तक नहीं हुआ इस बार होगा, कंटेस्टेंट्स करेंगे वो काम देखकर शॉक्ड रह जाएंगे सभी

सलमान खान बहुत जल्द ही बिग बॉस के नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाले हैं। माना जा रहा है कि शो के मेकर्स नए सीजन को सितंबर की शुरुआत में ऑन एयर करने का प्लान बना रहे हैं। 

28

मेकर्स ने शो की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस 14 को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स इस बार शो के फॉर्मेट में भारी बदलाव करने वाले हैं।

38

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को इस बार कई सुख सुविधाएं मिलने वाली हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स को घर में रहते हुए बाहरी दुनिया से जुड़ने का मौका मिलेगा। 

48

बिग बॉस के घर में रह रहे लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की मदद से अपने परिवार और चाहने वालों से बात कर सकेंगे। बताया जा रहा है इस बार मेकर्स, कंटेस्टेंट्स को ब्लॉग और वीडियो मैसेज बनाने की इजाजत देने वाले हैं जो कि इन लोगों के परिवार तक पहुंचाया जाएगा।

58

बता दें कि अब तक के सीजन्स में कंटेस्टेंट्स को परिवार से बात करने की इजाजत नहीं थी। केवल बिग बॉस की मर्जी से ही कंटेस्टेंट्स अपने परिवार से एक बार मुलाकात कर पाते थे। 

68

बिग बॉस के घर में एक स्पा बनाया जाएगा जहां पर घर के लोग अपनी मर्जी से कभी भी जा सकेंगे। इतना ही नहीं घर में एक रेस्टोरेंट सेटअप भी होगा जहां पर घरवालों को लजीज खाना खाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मेकर्स घर में एक स्पोर्ट्स क्लब सेक्शन बनाने वाले हैं, जहां  जिम और स्विम करने की आजादी होगी।

78

मेकर्स इस बार घर के लोगों की पसंद नापसंद का भी पूरा ख्याल रखने वाले हैं। घर में एक शॉपिंग सेक्शन भी होगा जहां पर घर के लोगों को खरीददारी करने का भी मौका मिलेगा। एक सिनेमाघर भी बनाया जाएगा जहां पर फिल्म देख सकेंगे। 

88

इसी बीच खबरें आ रही हैं कि सलमान ने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में काम करने के लिए सलमान 16 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं। बिग बॉस 13 के लिए उन्होंने 12 से 14 करोड़ रुपए की कीमत वसूली थी। उनका फीस बढ़ाना कोई नई बात नहीं है। हर नए सीजन के साथ-साथ वे अपनी फीस में भी बढ़ा देते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos