मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) जहां लोगों का मनोरंजन कर रहा है वहीं मेकर्स ने भी इस सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। शुरुआती दो महीनों में कंटेस्टेंट्स इस सीजन में जान भी नहीं डाल पाए थे। ऐसे में मेकर्स ने शो में एक्स कंटेस्टेंट्स और चैलेंजर्स की एंट्री करवाकर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया। नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से इस शो में आए दिन लड़ाई-झगड़ा और गाली-गलौच तक देखने और सुनने को मिल रही है। इतना ही नहीं घर से कई ऐसे मुद्दे भी सामने आए, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी।