बिग बॉस 15 से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इस बार शो की थीम जंगल रखी गई है। कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के शानदार घर तक पहुंचने के लिए पहले जंगल को पार करना होगा, जहां उनके सामने कई मुश्किलें आएंगी। मेकर्स ने प्रोमो को शेयर कर लिखा- सलमान खान हैं इस जंगल के शेर, तैयार हो जाइए क्योंकि कंटेस्टेंट्स करने जा रहे हैं बिग बॉस 15 के वाइल्ड जंगल में प्रवेश! क्या आप तैयार हैं इसके स्वागत के लिए?