विवादित शो Bigg Boss की वो हकीकत जिसके बारे में शायद नहीं जानता कोई, क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं

Published : Oct 02, 2021, 01:00 PM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट अवेटेड कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी आज शनिवार को रात 9.30 बजे होगा। शो से जुड़े कई प्रोमोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो का इंतजार हमेशा ही रहता है। टीवी पर शो में जो कुछ भी दिखाया जाता है वो कितना सच होता है और कितना झूठ ये तो मेकर्स ही जानते हैं। लेकिन बिग बॉस के 15वें सीजन के शुरू होने के मौके पर आपको इस शो से जुड़े कुछ डार्क सीक्रेट बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। नीचे पढ़े विवादित शो से जुड़े कुछ डार्क सीक्रेट्स के बारे में...  

PREV
110
विवादित शो Bigg Boss की वो हकीकत जिसके बारे में शायद नहीं जानता कोई, क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं

आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया में बिग बॉस की शुरुआत सोनी टीवी द्वारा 2006 में की गई थी और इसके पहले होस्ट अरशद वारसी (Arshad Warsi) थे। कुछ समय बाद सोनी टीवी ने इस शो को कलर्स टीवी को बेच दिया और तब से ये शो कलर्स पर प्रसारित किया जाता है। 

210

आपने देखा होगा कि बिग बॉस के घर के अंदर के स्मोकिंग एरिया होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंदर शराब भी सर्व की जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो जो शराब के बिना नहीं रह पाते उन्हें जूस में मिलाकर इसे सर्व की जाती है।

310

खबरों की मानें तो बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को दो तरह से प्लेमेंट दी जाती है। या तो कंटेस्टेंट्स को हर वीक प्ले किया जाता है या फिर सीजन खत्म होने के बाद उन्हें बल्क में अमाउंट दिया जाता है। जैसे रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को हर हफ्ते 15 लाख रुपए दिए गए थे वहीं, रिमी सेन (Rimi Sen) को शो खत्म होने के बाद पूरी रकम एकसाथ यानी 2 करोड़ रुपए दिए गए थे। 

410

वैसे तो शो के नियमों के हिसाब से घर के अंदर किसी को भी किसी के साथ इंटीमेट होने की परमिशन नहीं है। लेकिन अगर केंटेस्टेंट इंटीमेट होना चाहते है तो वे बाथरूम में जाकर ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वहां कैमरा नहीं लगे हैं।

510

घर में प्रवेश करने से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना एक बहुत ही सामान्य बात है। लेकिन क्या हम जानते हैं कि कॉन्ट्रैक्ट में क्या लिखा होता है। अगर वे बीच में शो छोड़ने का फैसला करते हैं तो प्रतिभागियों को भारी जुर्माना देना होगा। 2 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाता है।

610

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि प्रतिभागी घर की सफाई करते हैं और इसको लेकर अक्सर हंगामा होता हैं। लेकिन यह हकीकत नहीं है। घर की सफाई के लिए कर्मचारी हैं और प्रतिभागियों को उनके साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं है क्योंकि उन्हें घर के बाहर किसी के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं होती है।

710

आपने कभी सोचा है कि आपको शो से जुड़े सभी फुटेज कैसे देखने को मिलते हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि मिरर तक में कैमरे होते हैं। और यही वजह है कि पूरा घर अनावश्यक जगहों पर भी इतने मिरर से भरा पड़ा है, ये सिर्फ सही शॉट्स लेने के लिए होते हैं।

810

बता दें कि दर्शकों के वोटों काफी गंभीरता से लिया जाता है। दर्शकों के वोटों के हिसाब से प्रतिभागियों के बारे में सोचा जाता है। यदि कोई एक के लिए वोट करता रहता हैं और दूसरे को इग्नोर करता है तो अन्य प्रतिभागियों के एविक्ट होने की अधिक संभावना होती है। लेकिन, दर्शकों का वोट ही सब कुछ नहीं है। मीडिया में टीआरपी और उसकी अहमियत पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

910

खबरों की मानें तो घर में प्रवेश करने से पहले कंटेस्टेंट्स के बैग को चेक किया जाता है। उन्हें अपने साथ घड़ी लाने की अनुमति नहीं है और इसीलिए वे अक्सर समय खो देते हैं। इतना ही नहीं खाने-पीने का सामान, मोबाइल आदि ले जाने की अनुमति नहीं होती है। 

1010

शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस के अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करते है। शो में ऐसा कहा जाता है कि वे हर एपिसोड देखते हैं लेकिन हकीकत में वे वो ही एपिसोड देखते है जो जरूरी होगा है। 

 

ये भी पढ़े- डरी-सहमी दिखी ऐश्वर्या राय की बेटी, पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा आराध्या का हाथ, फिर उड़ा बच्चन बहू का मजाक

ये भी पढ़े- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़े- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़े- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories