खबरों की मानें तो बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को दो तरह से प्लेमेंट दी जाती है। या तो कंटेस्टेंट्स को हर वीक प्ले किया जाता है या फिर सीजन खत्म होने के बाद उन्हें बल्क में अमाउंट दिया जाता है। जैसे रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को हर हफ्ते 15 लाख रुपए दिए गए थे वहीं, रिमी सेन (Rimi Sen) को शो खत्म होने के बाद पूरी रकम एकसाथ यानी 2 करोड़ रुपए दिए गए थे।