रवीना टंडन की साड़ी का पल्लू मुंह में दबा जमकर नाचे सलमान, फिर इन दो हीरोइनों का हाथ पकड़ काटा केक

मुंबई. सलमान खान (salman khan) 27 दिसंबर को 55 साल के हो गए। उनके जन्म के मौके पर सलमान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में जमकर जश्न मना। बिग बॉस के घर में सलमान का जन्मदिन रवीना टंडन (raveena tandon) और जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) खासतौर पर पहुंची थी। इस दौरान सलमान भी काफी अच्छे मूड में नजर आए। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर रवीना टंडन की साड़ी का पल्लू मुंह में दबाकर जमकर डांस किया। डांस करने के बाद उन्होंने जैकलीन और रवीना दोनों का हाथ थामकर अपने बर्थडे केक काटा। इतना ही शो में केक काटने गया के बाद सभी घरवालों शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दीं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 5:23 AM IST / Updated: Jan 03 2021, 10:36 AM IST
17
रवीना टंडन की साड़ी का पल्लू मुंह में दबा जमकर नाचे सलमान, फिर इन दो हीरोइनों का हाथ पकड़ काटा केक

रवीना और जैकलीन के साथ सलमान ने मिलकर खूब हंसी मजाक भी किया। इस दौरान सलमान खान ने दोनों एक्ट्रेसेस का बिग बॉस टेस्ट लिया कि उन्हें शो की कितनी जानकारी है। रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस ने सही जवाब दिए, इसपर सलमान ने कहा कि दोनों का बिग बॉस से सीधा कनेक्शन हैं। 

27

सलमान के जन्मदिन के मौके पर रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिज ने भाईजान के साथ जमकर ठुमके लगाए। ठुमके लगाते तीनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

37

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने सलमान के बर्थडे पर उनके फेमस गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी। राहुल महाजन, रुबीना दिलाइक ने साथ में परफॉर्मेंस दी।

47

इनके अलावा अर्शी खान और विकास गुप्ता ने साथ मैंने प्यार किया के गाने पर डांस किया। राखी सावंत-राहुल महाजन ने टिप टिप बरसा पानी पर डांस किया। जैसमीन भसीन-अभिनव शुक्ला और अली गोनी-निक्की तंबोली ने साथ में परफॉर्मेंस दी। 

57

वीकेंड का वार  में शहनाज गिल की भी एंट्री हुई। स्टेज पर शहनाज ने सलमानके साथ डांस परफॉर्मेंस दी। शहनाज शो में खतरों के खिलाड़ी फेम धर्मेंश के साथ आईं।

67

एंटरटेनमेंट की क्वीन शहनाज ने एक टास्क कराया। जिसमें लोगों को एक सदस्य के चेहरे पर केक लगाना था जो उनके लिए एंटरटेनमेंट के नाम पर धब्बा है। 

77

राखी सावंत ने राहुल महाजन के साथ सलमान के बर्थडे पर रोमांटिक डांस भी किया। इस दौरान राखी ने लाल रंग की बोल्ड ड्रेस पहन रखी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos