'बिग बॉस' के लॉन्च इवेंट में अमीषा के साथ पहुंचे सलमान, एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

मुंबई। टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 29 सितंबर से ऑन एयर हो रहा है। इससे पहले 23 सितंबर को मुंबई में शो का लॉन्च इवेंट रखा गया। इसमें सलमान खान के अलावा अमीषा पटेल, अर्जुन बिजलानी, पूजा बनर्जी और सना खान नजर आए। सलमान ने इवेंट में मेट्रो थीम पर एंट्री ली। इस दौरान सेलेब्रिटी एक्सप्रेस में उनके साथ ये सभी एक्टर्स मौजूद थे। शो के दौरान सलमान ने खूब हंसी-मजाक किया और कई एक्टर्स पर चुटकी भी ली। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 1:25 PM IST / Updated: Sep 23 2019, 07:51 PM IST
17
'बिग बॉस' के लॉन्च इवेंट में अमीषा के साथ पहुंचे सलमान, एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात
सलमान ने ली एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी पर चुटकी : इवेंट के दौरान सलमान खान ने को-प्रेजेंटर अर्जुन बिजलानी से पूछा कि क्या वो संगीता बिजलानी के कोई रिलेटिव हैं। बता दें कि संगीता बिजलानी सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रही हैं। यहां तक कि दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर यह टूट गई।
27
सलमान बोले- मेरे लिए लकी है नंबर 13 बिग बॉस के सीजन 13 को लेकर सलमान ने कहा- सब लोग कहते हैं कि 13 नंबर उनके लिए अनलकी है, लेकिन मेरे लिए तो लकी है। मेरे लिए सभी अच्छी चीजों की शुरुआत 13 से हुई है। हालांकि इस बार का सीजन थोड़ा टेढा होने वाला है। 3 महीने तक चलने वाले इस शो का आखिरी महीने में बहुत बड़ा ट्विस्ट आएगा।
37
अर्जुन और पूजा को लेकर भी बोले सलमान : सलमान ने यह कहते हुए पूजा बनर्जी को चिढ़ाया कि उसने बहुत अधिक पैसों की डिमांड कर दी, इसीलिए उसे एक कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं चुना गया। वहीं अर्जुन बिजलानी को लेकर सलमान बोले कि वो बाहर ज्यादा पैसे कमा लेता है, इसलिए उसे शो में आने की जरूरत नहीं। सलमान ने अर्जुन के साथ डम्ब शराड्स गेम भी खेला।
47
इस बार ‘बिग बॉस’ हाउस बनाने में बिल्कुल भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पूरे घर को फाइबर और प्लास्टर ऑफ पेरिस से तैयार किया गया है। शो के आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार के मुताबिक, घर की लागत बढ़ गई है, लेकिन उन्होंने इकोफ्रेंडली घर बनाया है।
57
अमीषा ने सलमान को बताया साफ दिलवाला : अमीषा पटेल ने इवेंट में सलमान को साफ दिलवाला इंसान बताया। सवाल-जवाब सेशन के दौरान अमीषा बोलीं- सलमान रियल में एक अच्छे ह्यूमन बीईंग के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसके साथ ही अमीषा ने कहा कि आप लोग मुझे बिग बॉस में कई बार देखेंगे।
67
पहली बार मुंबई की फिल्मसिटी में लगा सेट : लोनावला और खंडाला में बिग बॉस की वजह से टूरिज्म काफी बढ़ा है। हालांकि अब वहां इतनी बड़ी टीम को हैंडल करना किसी चुनौती से कम नहीं था। वहीं मुंबई की फिल्मसिटी में रिसोर्सेज ज्यादा आसान हैं और इनकी लागत भी कम है। इसके साथ ही यहां प्रमोशन की कॉस्ट भी काफी कम है।
77
सलमान ने कहा कि शुरुआत के 4 हफ्ते धमाकेदार होने वाले हैं। शो में कुछ रणनीतिक बदलाव किए गए हैं और वो सीक्रेट और सरप्राइज हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos