क्या वाकई में इस बार गिर सकती है बिग बॉस की टीआरपी ? सामने आई सलमान खान के शो की ये 8 बड़ी वजह

मुंबई. कोरोना वायरस की दहशत अभी भी दुनियाभर में बनी हुई है। हर रोज लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं और कइयों की तो मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना का असर कम नहीं हुआ है। सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। आमजनों की तरह की बॉलीवुड भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस बार के सीजन की टीआरपी कुछ बड़े कारणों से गिर भी सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल हो सकती है और जल्दी ही सलमान शो की शूटिंग भी शुरू करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 2:45 PM / Updated: Jul 22 2020, 10:05 AM IST
110
क्या वाकई में इस बार गिर सकती है बिग बॉस की टीआरपी ? सामने आई सलमान खान के शो की ये 8 बड़ी वजह

बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले हर कंटेस्टेंट को नियमों की एक बड़ी लिस्ट थमा दी जाती है और उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि अगर वो इन नियमों को तोड़ेंगे तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। वैसे इस बार ये लिस्ट और भी लंबी होने वाली है। सुनने में आया है कि इस बार का शो जंगल थीम पर होगा और इसमें कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

210

मेकर्स ने इस बार नियम कानून की लिस्ट के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को कोरोनावायरस गाइनलाइन्स की भी एक लिस्ट थमानी होगी। सितंबर से विवादित शो का नया सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार शो को टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने के लिए पहले से भी कहीं ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की टीआरपी गिरने के 8 कारण सामने आए हैं।

310

शो के मेकर्स अब तक 15 से 20 लोगों को अप्रोच कर चुके हैं, लेकिन आधे से ज्यादा लोगों ने इंकार कर दिया है। इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, चाहत खन्ना, शुभांगी अत्रे, राजीव सेन और जैस्मिन भसीन जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। अब इस सीजन में अगर जाने-पहचाने चेहरे और मशहूर सेलेब्स नहीं दिखेंगे तो टीआरपी तो गिरना तय है। 

410

नए नियमों के मुताबिक कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे से कुछ दूरी पर ही रहना होगा। ऐसे में इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई की गुंजाइश नहीं होगी। और बिग बॉस लड़ाई-झगड़े के लिए ही मशहूर है। 

510

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। इस लपेटे में सलमान भी हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सुशांत को कई प्रोडक्शन हाउस में बैन करवाने में उनका भी हाथ था। ऐसे में लोगों ने मेकर्स ने ये भी मांग कर डाली है कि वो सलमान बतौर होस्ट कास्ट ना करें। 

610

पिछले कई सीजन्स में देखा गया है कि सलमान कई बार घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते थे। लेकिन इस बार इस बात का चांस बहुत कम है।

710

कई लोगों में कोरोना का डर है, जिसके चलते लोग इस शो का हिस्सा बनने में डर रहे हैं। मेकर्स जल्दी ही शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल करने की सोच रहे हैं, लेकिन अभी तक वो आधे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी नहीं बना पाए हैं।

810

देखा जाए तो जब भी इस शो में कॉमनर्स की एंट्री हुई है, तब इस शो की टीआरपी गिरी है। इस बार भी मेकर्स ने कॉमनर्स को लेने का प्लान बनाया है।

910

फिल्मों और वेब सीरीज का प्रमोशन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। वैसे, किसी भी प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए बिग बॉस अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन हो सकता है कि कोरोना को देखते हुए मेकर्स इस बार किसी भी फिल्म या वेब सीरीज का प्रमोशन ना करें।

1010

कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते मेकर्स इस बार फैमिली टास्क को भी नजरअंदाज करने की सोच सकते है। इसी टास्क के जरिए तो शो की टीआरपी ऊपर उठती थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos