फैन्स हो जाएंगे मायूस क्योंकि सलमान खान का विवादित शो हो गया है पोस्टपोन, जानें इसके पीछे की ये वजह

मुंबई. टीवी के सबसे विवादित शो में से एक बिग बॉस के नए सीजन को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो अब सितंबर में नहीं बल्कि अक्टूबर में ऑनएयर होगा। ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे बड़ी वजह भी सामने आई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल और मेकर्स को शो को एक महीने आगे करने के लिए कहा गया है क्योंकि पिछले हफ्ते मुंबई में भारी बारिश के कारण सेट की मरम्मत का काम प्रभावित हुआ था। बारिश की वजह से मरम्मत में देरी हो रही है और सेट अभी तक कंटेस्टेंट्स के लिए तैयार हो पाया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2020 12:32 PM IST / Updated: Aug 25 2020, 10:21 AM IST
17
फैन्स हो जाएंगे मायूस क्योंकि सलमान खान का विवादित शो हो गया है पोस्टपोन, जानें इसके पीछे की ये वजह

टीवी का सबसे फेमस शो 'बिग बॉस 14' जल्द ही एक अनोखी थीम के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार होगा। शो के होस्ट सलमान खान ने एक टीजर में बताया था कि इस साल कैसे सीन पलटने वाला है। 

27

सूत्रों के मुताबिक जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह सहित कई सेलेब्स से रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है। कंटेस्टेंट्स को इस महीने के अंत में कम से कम एक सप्ताह या उससे अधिक क्वारंटाइन पीरियड में रखा जाना चाहिए था और यह शो 5 सितंबर से लाइव होने वाला था। हालांकि, अब योजनाओं में एक बड़ा बदलाव है। 
 

37

खबरों की मानें तो सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए शो अब अक्टूबर तक स्थगित किया जा रहा है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि मेकर्स 4 अक्टूबर से शो के साथ लाइव जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

47

बिग बॉस 14 के साथ सलमान खान 11वीं बार होस्ट के रूप में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से इस शो के लिए संपर्क किया है। 

57

इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

67

हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जहां पिछले सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए 12 से 13 करोड़ की फीस ली थी वहीं इस बार एक एपिसोड के लिए वे 16 करोड़ वसूलने वाले हैं।

77

जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos