एजाज गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि वे 45 साल से अंडे खा रहे हैं और हेल्दी हैं। इस पर रुबीना कहती हैं कि यही वजह है कि वे बार-बार डॉक्टर के पास जाते हैं। इस पर एजाज भड़क जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें कुछ अलग मेडिकल इशू हैं। इस कारण वे डॉक्टर्स के पास जाते हैं। इस पर राहुल वैद्य, रुबीना से कहते है कि अगर आप किसी को लेकर चिंतित हैं तो उसी तरीके से बात को रखिए। आप ऐसे हमें ऑर्डर क्यों दे रही हैं।