सलमान के शो में इस शख्स ने रुबीना दिलाइक के साथ की गलत हरकत, देखते ही भड़के पति अभिनव, दी धमकी

Published : Jan 15, 2021, 01:14 PM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच अब लड़ाई झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स भी शो को टीआरपी लिस्ट में शामिल करने के लिए हर दिन तिकमड़ भिड़ा रहे हैं। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें रुबीन दिलाइक (rubina dilaik) और एजाज खान (eijaz khan) के बीत तकरार देखने को मिल रही है। दोनों की तकरार के बाद रुबीना फूट-फूटकर रोने लगती है। पत्नी को रोता देख पति अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) गुस्से में आगबबूला होकर एजाज को धमकी तक दे देते हैं। 

PREV
18
सलमान के शो में इस शख्स ने रुबीना दिलाइक के साथ की गलत हरकत, देखते ही भड़के पति अभिनव, दी धमकी

बता दें कि रुबीना बिग बॉस 14 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के साथ-साथ एक भावुक कंटेस्टेंट भी हैं। घर में वे कई मौकों पर इमोशनल हो जाती हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर रुबीना इमोशनल हुईं और रोने लगीं।

28

रुबीना को लगता है कि बाकी घरवाले उन्हें गलत समझते हैं। वे रोते हुए लिविंग एरिया में चली जाती हैं। इसके बाद अभिनव, रुबीना के आंसू पूछते हैं और उन्हें समझाते हैं। रुबीना ने अभिनव से कहा कि सभी घरवाले उन्हें गलत समझते हैं।

38

दरअसल, रुबीना ने घरवालों से कहा कि ब्रेकफास्ट थोड़ा हेल्दी लिया करें क्योंकि बर्ड फ्लू के कारण अंडों की सप्लाई कम हो गई है। बिग बॉस ने अंडों की जगह कुछ और सामान भेजा है। इसलिए रुबीना ने सभी घरवालों को समझाया कि खाते वक्त पेट का ध्यान रखें। 

48

रुबीना की बात सुनकर एजाज गुस्सा हो जाते है और बोले कि हम लोग कोई बच्चे नहीं हैं जो उन्हें समझाया जाए कि क्या खाना है और कैसे खाना है। 

58

एजाज गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि वे 45 साल से अंडे खा रहे हैं और हेल्दी हैं। इस पर रुबीना कहती हैं कि यही वजह है कि वे बार-बार डॉक्टर के पास जाते हैं। इस पर एजाज भड़क जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें कुछ अलग मेडिकल इशू हैं। इस कारण वे डॉक्टर्स के पास जाते हैं। इस पर राहुल वैद्य, रुबीना से कहते है कि अगर आप किसी को लेकर चिंतित हैं तो उसी तरीके से बात को रखिए। आप ऐसे हमें ऑर्डर क्यों दे रही हैं।

68

इसके बाद एजाज और रुबीना में काफी तीखी बहस होती है और एजाज, रुबीना को हाई फाइव देते हुए हथेली पर टच कर देते हैं। इसे लेकर रुबीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि आज के बाद बिना परमिशन के मुझे टच मत करना। 

78

इसी बीच अभिनव आते हैं और एजाज को पीछे धकेलते हुए कहते हैं कि मेरी पत्नी के करीब आने की कोशिश भी मत करना। टच करने की गलती कभी मत करना। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है।

88

बता दें कि शो में रुबीना और अभिनव दोनों ही मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं। लेकिन यह भी देखने वाली बात है कि सलमान अक्सर दोनों की खींचाई भी करते नजर आते हैं। 

Recommended Stories