शो में भाई एजाज को मिले चिचा के टैग और उनके साथ उम्र को लेकर हुए ट्रोलिंग पर इमरान ने कहा- हमें बुरा लगता है, जब हम उन्हें ट्रोल होता देखते हैं। हमें नहीं लगता कि वो दया पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। भाई काफी इमोशनल हैं और टास्क को लेकर काफी एक्टिव भी रहते हैं।