मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 14 की शुरुआत के समय ऐसी खबरें थीं कि सलमान हर वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अब एक्सटेंशन के बाद उनकी एक हफ्ते की फीस बढ़कर 24 करोड़ रुपए हो गई है। बिग बॉस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सलमान का कॉन्ट्रेक्ट इस सीजन के लिए 16 जनवरी को खत्म हो चुका है, जो कि पहले ग्रैंड फिनाले की तारीख थी।