'बिग बॉस 12' की एक्स-कंटेस्टेंट इस शो से करेंगी टीवी पर डेब्यू, 66 साल के अनूप जलोटा संग रह चुका है अफेयर

मुंबई. भजन गायक अनूप जलोटा की एक्स-गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु टीवी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो वे टीवी सीरियल 'विश' से अपने कॅरियर की शुरुआत करेंगी। अब ऐसे में देखना ये होगा कि उनकी एक्टिंग दर्शकों को कितनी पसंद आती है। जसलीन पहले से ही एक सिंगर हैं लेकिन वे एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहती हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ने ही एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 11:47 AM IST / Updated: Aug 28 2019, 05:18 PM IST
14
'बिग बॉस 12' की एक्स-कंटेस्टेंट इस शो से करेंगी टीवी पर डेब्यू, 66 साल के अनूप जलोटा संग रह चुका है अफेयर
टीवी डेब्यू के बारे में जसलीन एक इंटरव्यू में बताया था कि वे ये शो कर रही हूं और जल्द ही शो के लिए शूटिंग शुरू करेंगी। हालांकि उन्होंने अपने कैरेक्टर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उनका कहना था कि शो में जसलीन का स्पेशल और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर होगा।
24
खबरे हैं कि 'विश' में वे सिंपल रोल 'जलपरी' से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आ सकती हैं। ऐसे में उन्हें देबीना बनर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा।
34
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में जसलीन ने खूब तहलका मचाया था। शो का हिस्सा बनते ही उन्होंने भजन सम्राट अनूप जलोटा को अपना ब्वॉयफ्रेंड बताया था। बता दें, वे उनके सिंगिंग गुरू थे।
44
अनूप जलोटा और जसलीन मथारु को शो के दौरान खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। भजन सिंगर से ब्रेकअप के बाद जसलीन का नाम शो के को-कंटेस्टेंट शिवाशीष मिश्रा के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन दोनों ने इन खबरों को गलत बताया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos