मुंबई. सलमान खान (salman khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। घरवाले यहां घर में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं, मेकर्स भी शो को पॉपुलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान का शो जल्दी ही अपने दर्शकों को अलविदा कहने वाला है। बता दें कि अगले हफ्ते शो का फिनाले है और इस सीजन यानी सीजन 14 के विनर का नाम भी सामने आ जाएगा। मेकर्स जानते हैं कि सीजन 14 बंद होने के बाद ऑडियंस घर में बोर जाएगी। इसलिए आपको बता दें कि मेकर्स ने बिग बॉस के 15वें (bigg boss 15) सीजन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसका खुलासा खुद सलमान ने किया है।
बीते दिन वीकेंड के वार में सलमान ने आते ही फैंस को बेहद एक्साइटेड करने वाला गिफ्ट दिया। अपने फैंस से बात करते हुए उन्होंने कहा बिग बॉस 14 खत्म होने में अब एक हफ्ता बचा है। मुझे बुरा लग रहा है कि शो खत्म होने के बाद टीम को पेमेंट नहीं मिल पाएगी।
28
उन्होंने कहा कि बिग बॉस 14 की पूरी टीम के पास काम नहीं होगा। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बिग बॉस के खत्म होने पर मैं खुशी जताऊं या फिर दुख। फिर सलमान ने तुरंत कहा कभी खुशी कभी गम...।
38
सलमान आगे बोले- मैं भी बिग बॉस 14 खत्म करके अपनी फिल्मों पर फोकस करने वाला हूं। मुझे कभी ईद कभी दिवाली, टाइगर 3 और पठान की शूटिंग करनी है। काम खत्म होते ही मैं बिग बॉस का 15वां सीजन लेकर हाजिर हो जाऊंगा।
48
वे यहीं नहीं रूके इसके बाद सलमान ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसको सुनकर मेकर्स की नींद उड़ गई। उन्होंने कहा- मैं बिग बॉस 15 का हिस्सा तभी बनूंगा जब मेकर्स मेरी फीस 15 फीसदी बढ़ा देंगे।
58
बात बिग बॉस 14 की करें तो वेलेन्टाइन डे के दिन यानी रविवार को शो में प्यार की बरसात होने वाली है। जहां एक तरफ राहुल वैद्य को उनके प्रपोजल का जवाब मिलने वाला है तो वहीं एली गोनी को भी रोमांस करने का मौका मिलने वाला है।
68
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट प्रोमो में एली गोनी और जैस्मिन भसीन एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं पीछे बैठकर राहुल वैद्य और जान कुमार सानू इन दोनों के लिए म्यूजिक बजा रहे हैं।
78
बता दें कि राहुल वैद्य ने एली और जैस्मिन की शाम को रोमांटिक बनाने के लिए एक शानदार गाना तैयार किया है। प्रोमो में राहुल, एली और जैस्मिन के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।
88
इस दौरान एली घुटनों पर बैठकर जैस्मिन को प्रपोज करते नजर आएंगे। वहीं, जैस्मिन भी एली के माथे पर किस करेंगी।