मेरी हालत बिगड़ रही थी और अस्पताल वाले गेट नहीं खोल रहे थे...एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Published : May 06, 2020, 11:28 AM ISTUpdated : May 07, 2020, 10:58 AM IST

मुंबई. कोरोना लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड में कई बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद कुछ और सेलेब्स को लेकर बुरी खबरें सामने आई। मंगलवार को बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संभावना सेठ को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबरों की मानें तो कोरोना वायरस लॉकडाउन में उनकी तबीयत खराब हो गई। इस बात की जानकारी संभावना के पति अविनाश द्विवेदी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब एक्ट्रेस ने खुद आप बीती सुनाई। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।

PREV
17
मेरी हालत बिगड़ रही थी और अस्पताल वाले गेट नहीं खोल रहे थे...एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

स्पॉटब्वॉय को दिए  इंटरव्यू में संभावना सेठ ने खुद बताया कि आखिर उन्हें क्या हुआ था और उन्हें सुबह 4 बजे ही अस्पताल के चक्कर क्यों लगाने पड़े है? संभावना ने बताया कि दरअसल उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था और वे बेहोश हो गई थी। इसके साथ ही उनके कान में इंफेक्शन हो गया था। इस समय भी उनका कान ब्लॉक्ड हैं। 

27

संभावना ने बताया- किसी भी अस्पताल ने 4 बजे हमें अंदर नहीं आने दिया। वो अपना गेट ही नहीं खोल रहे थे। मैं कई जगह गई और उसके बाद हम कोकिलाबेन अस्पताल गए और उन्होंने मेरा इलाज किया

37

संभावना ने कहा- लेकिन चेकअप के तुरंत बाद ही उन्होंने मुझे वहां से जाने के लिए कहा क्योंकि अभी वहां पर इस तरह रहना सेफ नहीं है। इसी वजह के चलते हम दिन में फिर से वहां गए थे।

47

संभावना के पति ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'संभावना की सेहत बिगड़ गई है जिसके चलते बीती रात उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ गया था। आज सुबह 5 बजे ही हम वापस आए है। इसी बीच संभावना की तबीयत फिर खराब हो गई है और उन्हें दोबारा हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

57

संभावना ने 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्हें 'बिग बॉस 8' की 'हल्लाबोल' सीरीज में चैलेंजर्स के रूप में भी देखा जा चुका है।

67

वे 'डांसिंग क्वीन' की विनर रही हैं तो 'दिल जीतेगी देशी गर्ल' और 'वेलकम: बाजी मेहमान नवाजी की' में भी नजर आ चुकी हैं। संभावना ने मूवी 'वेलकम बैक' में आइटम नंबर भी किया है।

77

बता दें कि संभावना ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अविनाश से जुलाई 2016 में शादी की थी। मुंबई में हुई इस सेरेमनी के दौरान दोनों पक्षों के चुनिंदा फ्रेंड्स और रिलेटिव्स ही मौजूद थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories